गेप्स सामाजिक संस्था की मासिक बैठक की गई आयोजित

by janchetnajagran
 
कोटद्वार । ग्राम्य एकता प्रगति प्रेमांजलि समागम समिति की एक बैठक सोमवार को उपाध्यक्ष दिनेश चौधरी की अध्यक्षता में रखी गई । जिसमें संगठन की प्रेरणाश्रोत रही 91 वर्षीय समाज सेवी झाबादेवी कंडवाल के आकस्मिक निधन पर 2 मिनट का मौन रख कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस अवसर पर स्व. झाबादेवी कंडवाल की स्मृति में असल देव अभियान के अन्तर्गत आम के पौधे को स्मृति वृक्ष के रूप में रोपा गया।
बैठक की अध्यक्षता करते हुए दिनेश चौधरी ने कहा कि गेप्स सामाजिक संस्था 80 के दशक से   स्मृति दिवस एवं पावन पर्व पर विश्व पर्यावरण के क्षेत्र में असल देव अभियान के अन्तर्गत वृक्षारोपण करती आई है। इस अवसर पर मनमोहन काला ने कहा कि धर्म शास्त्रों में एक वृक्ष को दश पुत्रों के समान माना गया है इसलिए अधिक से अधिक वृक्षों का रोपण किया जाना जरूरी है ताकि अधिक से अधिक ऑक्सीजन प्राप्त किया जा सके। सांस्कृतिक प्रभारी रेखा देवी ने कहा कि जब जीवन बचेगा तो तभी हम भौतिक सुखो का उपभोग कर सकते है, ओजोन परत को बचाने के लिए शुद्ध पर्यावरण की नितांत आवश्यकता है। महामंत्री इंजीनियर जगत सिंह नेगी ने कहा कि संगठन अगस्त माह में कई स्थानों में वृक्षारोपण कार्यक्रम चलाएगी ।
इस अवसर पर संस्थापक निदेशक राम भरोसा कंडवाल ने सभी को गुरु पूर्णिमा की बधाई देते हुए कहा कि माता पिता से बढ़कर दूसरा कोई गुरु नहीं हो सकता, गोविन्द तक मिलने का रास्ता भी इन्हीं से शुरू होता है। पौराणिक मान्यता के अनुसार महाभारत के रचियता वेद व्यास का जन्म कार्तिक मास की पूर्णिमा के दिन हुआ था जिसे  ब्यास पूर्णिमा भी कहा जाता है। कहा जाता है कि गुरु पूर्णिमा के दिन ही भगवान वेद ब्यास ने चार वेदों की रचना की थी इसलिए उन्हें वेद ब्यास की संज्ञा दी गई।

Related Posts