4
कोटद्वार । पौड़ी गढ़वाल के दूरस्थ ब्लॉक नैनीडांडा में उत्तराखंड शिक्षक एसोसिएशन की शाखा का गठन एक शैक्षिक उन्नयन गोष्ठी और नई शिक्षा नीति 2020 पर चर्चा के साथ संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रमुख नैनीडांडा प्रशांत बच्चवाण थे ।
कार्यक्रम में अध्यक्ष जगदीश राठी ने संगठन की आवश्यकता और इसके भविष्य की योजनाओं पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने बताया कि शिक्षक संगठन न केवल शिक्षकों के हितों की रक्षा करेगा, बल्कि शिक्षा की गुणवत्ता को सुधारने और समाज में सकारात्मक बदलाव लाने के लिए प्रतिबद्ध रहेगा।
मुख्य अतिथि प्रशांत बच्चवाण ने रोशन लाल अध्यक्ष, हरीश कुमार उपाध्यक्ष, सतीश कुमार मंत्री और कैलाश शाह कोषाध्यक्ष को शपथ दिलाई। इसके साथ ही चमन गिरी को जिला कार्यकारिणी के लिए चुना गया। बैठक में संजीव कुमार, विनोद सोढ़ी, रमेश शाह, जगदीश प्रसाद सहित अनेक शिक्षकों ने भाग लिया। कार्यक्रम को सफल बनाने में सभी सदस्यों का योगदान सराहनीय रहा। यह गठन नैनीडांडा क्षेत्र में शिक्षा और शिक्षकों के विकास के लिए एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है। कार्यक्रम की अध्यक्षता जगदीश राठी ने की ।