2
कोटद्वार : भाबर स्थित भगवंत ग्लोबल विश्वविद्यालय में आज राष्ट्रीय खेल दिवस मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रतिकुलपति प्रो. पीएस राणा द्वारा दीप प्रज्वलित कर व रिबन काटकर किया गया। प्रो. राणा ने सर्वप्रथम हाकी के जादूगर नाम से विख्यात मेजर ध्यानचंद के योगदान को याद किया व सराहा तथा उनके जन्मदिन को राष्ट्रीय खेल दिवस के रूप में मनाये जाने के सरकार के कदम की प्रशंसा की। उन्होंने इस अवसर पर बोलते हुए सर्वप्रथम जीवन में खेल के महत्व को समझाया व सभी छात्र-छात्राओं में खेलभावना का विकास का सुझाव दिया। इस मौके पर खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें वालीबाल में आदित्य व टीम, भाला फेंक में शिवम् व टीम, चक्का फेंक (छात्रा) में साक्षी व (छात्र) में प्रियांशु, कैरम (छात्र) में अभिषेक व (छात्रा) में कनिष्का रावत, गोला फेंक (छात्र) में यश थापा व (छात्रा) में साक्षी एवं कैरम में निखिल यादव ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। अन्त में विजेताओं को प्रतिकुलपति द्वारा पुरस्कृत भी किया गया।
कार्यक्रम समन्वयक मुकेश अधिकारी ने कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार कर सभी प्रतिभागियों को खेल के नियमों को समझाया। ज्योति नेगी ने मंच का संचालन किया। इस अवसर पर डॉ. के सर्वानन, सहा. कुलसचिव अरुण कुमार, राहुल राजपूत, गुरजंट, हर्षित शर्मा, श्वेता डोबरियाल, विकास पाल, सुमन, रक्षंदा , आकांक्षा धूलिया, मिलन, पिंकी, मीनू, लेखा, अंजलि, साक्षी, शशि, बृजेश, दिव्या, विकास कुमार,जितेन्द्र, सुभाष, प्राची, इतिका, फरहत, हिमांशु, शैलेश, रोहित, आशिमा, शिवानी, कमल, कुसुम , रुपाली आदि सभी शिक्षक, कर्मचारी व छात्र -छात्राएं सम्मिलित हुए। विश्वविद्यालय के चेयरमैन डॉ. अनिल सिंह, चेयरपर्सन डॉ. आशा सिंह , डॉ. विभांशु विक्रम सिंह ने सभी स्टाफ व छात्र-छात्राओं को राष्ट्रीय खेल दिवस की शुभकामनाएं व विजेताओं को बधाई दी।