7
उखीमठ : श्री बदरीनाथ – केदारनाथ मंदिर समिति केदारनाथ प्रतिष्ठान में लंबे समय तक कार्यरत रहे कार्यालय सहायक विजय सिंह पटवाल आज 60 वर्ष की अधिवर्षता में सेवानिवृत्त हो गये इस अवसर पर माल्यार्पण कर उनका स्वागत किया गया। श्री ओंकारेश्वर मंदिर उखीमठ में आयोजित समारोह में मंदिर समिति कर्मचारियों अधिकारियों ने सेवानिवृत्त कर्मी को सम्मानित कर विदाई दी। इस अवसर पर सेवानिवृत्त कर्मी के परिजनों को भी सम्मानित किया गया। बीकेटीसी मीडिया प्रभारी डॉ. हरीश गौड़ ने जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि मंदिर समिति के सभी अधिकारियों – कर्मचारियों ने विजय पटवाल के सेवानिवृत्त के अवसर पर उनके दीर्घ जीवन की कामना की है।
श्री ओंकारेश्वर मंदिर उखीमठ में वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी डीएस भुजवाण की देखरेख में हुए सम्मान समारोह में मंदिर समिति कर्मचारियों अधिकारियों ने सेवानिवृत्त कर्मी विजय पटवाल के मंदिर समिति में योगदान हेतु प्रशंसा की तथा माल्यार्पण किया तथा स्मृति चिह्नदेकर सम्मानित किया गया।सम्मान समारोह का संचालन कर्मचारी संघ अध्यक्ष देवी प्रसाद तिवारी ने किया। वहीं पूर्व कार्याधिकारी आरसी तिवारी /केदारनाथ मंदिर प्रभारी अधिकारी/ वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी यदुवीर पुष्पवान तथा प्रशासनिक अधिकारी रमेश नेगी ने भी सेवानिवृत्त कर्मी विजय पटवाल को शुभकामनाएं दी है।
सम्मान समारोह के इस अवसर पर पुजारी शिवशंकर लिंग,टी गंगाधर लिंग, वेदपाठी यशोधर मैठाणी , स्वयंबर सेमवाल ,विश्व मोहन जमलोकी, आशाराम नौटियाल, सहायक लेखाकार प्रमोद बगवाड़ी, वरिष्ठ सहायक विपिन तिवारी,अनिता तिवारी,उषा पटवाल, देवेश्वरी रावत,पुष्कर रावत, अभिषेक सेमवाल,दफेदार विदेश शैव, सुरक्षाकर्मी कृष्ण बलदेव मैठाणी,प्रेमसिंह रावत, कुलदीप धर्म्वाण नवीन शैव, प्रमोद कैशिव सहित सभी कर्मचारी एवं सेवानिवृत्त कर्मी के गांव से आये वरिष्ठजन मौजूद रहे।