27
कोटद्वार । बदायूं उत्तर प्रदेश में जन दृष्टि व्यवस्था सुधार मिशन के तत्वावधान में सन्तपाल सिंह राठौड़ स्मृति राष्ट्रीय उत्कृष्ट शिक्षक सम्मान समारोह 2023 का आयोजन किया गया । कार्यक्रम के मुख्य संयोजक हरी प्रताप सिंह राठौड़ ने बताया कि यह सम्मान जन दृष्टि व्यवस्था सुधार मिशन द्वारा प्रति वर्ष देश के चुनिंदा उत्कृष्ट शिक्षकों को शैक्षिक उन्नयन हेतु प्रदान किया जाता है। इस सम्मान हेतु इस वर्ष देश भर के तीन सौ से ज्यादा शिक्षकों ने आवेदन किया था जिसमें अट्ठारह राज्यों से आये 125 शिक्षकों को संस्था के विषय विशेषज्ञ निर्णायकों ने चयनित कर,सम्मानित किया ।
उत्तराखंड राज्य के जनपद पौड़ी गढ़वाल के जयहरीखाल ब्लॉक से रवीन्द्र कुमार, राजीव थपलियाल तथा जसपाल असवाल, कल्जीखाल ब्लॉक से कमलेश बलूनी, कोट ब्लॉक से विनोद रावत को एक मोमेंटो व प्रसस्ति पत्र प्रदान कर इस सम्मान से नवाजा गया। इन सभी शिक्षकों ने विद्यार्थियों में रचनात्मकता की अभिवृद्धि हेतु समय-समय पर अपने नवाचारी कार्यों से शिक्षण को प्रभावशाली, रूचिपूर्ण और सरल बनाने का कार्य किया है। साथ ही समाज के साथ कदम से कदम मिलाकर सक्रिय सहभागिता करते हुए विद्यालयों में उत्कृष्ट कार्य किए हैं।इस अवसर उत्तर प्रदेश के वरिष्ठ आईएएस अधिकारी साथ ही चित्रकूट के पूर्व कमिश्नर रहे दिनेश कुमार सिंह और बदायूं के सांसद धर्मेन्द्र मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए।
विशिष्ट अतिथि के रूप में युवा कल्याण विभाग के निदेशक दिनेश यादव, बार एसोसिएशन के अध्यक्ष देवेश्वर प्रसाद रहे। सांसद बदायूं धर्मेन्द्र ने अपने संबोधन में कहा कि, समाज की दशा और दिशा एक शिक्षक ही बदल सकता है और जब शिक्षक सम्मानित होगा तो उनके अंदर और अच्छा से अच्छा करने की प्रेरणा सदैव विराजमान रहेगी। इस कार्यक्रम के मुख्य संयोजक और आयोजक हरि प्रताप सिंह राठौड़ ने अपने जन दृष्टि व्यवस्था सुधार मिशन पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए इसकी यात्रा पर अपनी बात रखी और सभी शिक्षकों का आभार और धन्यवाद व्यक्त किया। देश के 18 राज्यों से आए सभी जिला संयोजकों ने कार्यक्रम के मुख्य संयोजक को अपने अपने राज्यों का विशेष यादगार चिह्न भी भेंट किया।