06 ग्राम से अधिक स्मैक के साथ पुलिस ने किया एक युवक को गिरफ्तार

by

गोपेश्वर (चमोली)। लोकसभा चुनाव में आदर्श आचार संहिता बनाये रखने के लिए एसओजी तथा कर्णप्रयाग पुलिस की ओर से संयुक्त रुप से चलाये जा रहे चेकिंग अभियान चलाया के दौरान गौचर में एक युवक को 6.20 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया है। पकड़े गये स्मैक की बाजार भाव एक लाख 86 हजार रुपये आंकी गई है।

वर्चुअल थाना पुलिस गोपेश्वर की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार रविवार को एसओजी और कर्णप्रयाग थाना पुलिस की ओर से चैकिंग अभियान चलाया जा रहा था तो इस दौरान गोचर के बंदरखंड निवासी नितेश चंद टम्टा उर्फ किस्सू उम्र 22 वर्ष के पास से 6.20 स्मैक बरामद की गई। मामले में आरोपित के विरूद्ध कर्णप्रयाग कोतवाली में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।  पुलिस टीम में गोचर चौकी प्रभारी उप निरीक्षक मानवेंद्र गुसांई, एसओजी प्रभारी उप निरीक्षक ध्वजवीर सिंह, हेड कांस्टेबल दीवान सिंह, सिपाही सलमान खान, रविकांत आदि शामिल थे।

 

Related Posts