पुलिस ने शराब के साथ तस्कर को किया गिरफ्तार

by
कोटद्वार। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा उत्तराखंड को 2025 तक नशामुक्त बनाए जाने के निर्देश पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी लोकेश्वर सिंह द्वारा अवैध शराब की बिक्री पर अंकुश लगाने व नशा तस्करों पर समय-समय पर शिकंजा करने के आदेश निर्गत किए गए हैं। कोतवाली कोटद्वार पुलिस द्वारा बीती रात दुर्गा मंदिर के सामने प्रजापति नगर कोटद्वार स्थित एक परचून की दुकान में छापेमारी की कार्यवाही की गई। छापेमारी के दौरान पुलिस को दुकान में खाद्य सामग्री के बीच छिपाकर रखे गए भारी मात्रा में अवैध अंग्रेजी शराब के चार दर्जन से अधिक पव्वे बरामद किए गए। पुलिस ने दुकान मालिक पवन वर्मा पुत्र स्व. हुकम सिंह, निवासी प्रजापति नगर कोटद्वार को 27 पव्वे मैकडॉवल व्हिस्की और 25 पव्वे, 8 पीएम व्हिस्की के बरामद कर अभियुक्त के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर वैधानिक कार्रवाई की गई।

Related Posts