चमोली : चारधाम यात्रा को सुरक्षित व सुगम बनाने के लिए जुटी तैयारियों में पुलिस

by

गोपेश्वर (चमोली)। चारधाम यात्रा शुरू होने के लिए एक सप्ताह का समय शेष रह गया है। और चारधाम यात्रा को सुगम और सुरक्षित बनाने के लिए चमोली पुलिस तैयारियों में जुटी हुई है। जिसके लिए चमोली पुलिस की ओर से तमाम आवश्यक कार्य किये जा रहे है।

पुलिस अधीक्षक चमोली सर्वेश पंवार की ओर से चारधाम यात्रा के सकुशल संचालन के लिये दिए गये दिशा निर्देशों के क्रम में रविवार को पुलिस की ओर से चमोली जिले के समस्त थाना क्षेत्रान्तर्गत और  यात्रा मार्ग के होटल, ढाबों में काम कर रहे व्यक्तियों की सत्यापन की कार्रवाई की गयी। होटल, ढाबा संचालकों से अपील की गयी कि होटल ढाबे में नशीले पदार्थों को बिल्कुल भी क्रय-विक्रय न करें और न ही होटल, ढाबों में शराब परोसने का कार्य करे, सभी को स्पष्ट चेतावनी दी गई है कि यदि कोई ऐसा करते हुये पाया जाता है तो उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जायेगी। पुलिस की ओर से समय-समय पर सुरक्षा के दृष्टिगत होटल ढाबों की चेकिंग की जाती रहेगी। इसके लिए सहयोग अपेक्षा की गई है। किसी भी प्रकार के संदिग्ध व्यक्तियों अथवा संदिग्ध गतिविधियों की सूचना को नजदीकी पुलिस स्टेशन से साझा अवश्य करें। सुरक्षा के दृष्टिगत अपने होटलों, प्रतिष्ठानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाये जाने,  रेट लिस्ट चस्पा करने और सभी होटल संचालकों को यात्रियों की आईडी लेकर रजिस्टर में अंकित किए जाने हेतु निर्देशित किया गया।

यात्रा मार्ग पर लगाये जा रहे साइन बोर्ड

12 मई  को बदरीनाथ धाम के कपाट खुलने है। बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं, पर्यटकों के आगमन के साथ ही सुरक्षित और निर्वाध यातायात व्यवस्था पुलिस के लिए कर्तव्य निर्वहन के साथ ही एक बड़ी चुनौती भी रहती है। जिस क्रम में जनपद चमोली पुलिस लगातार अपनी तैयारियां में जुटी है। पुलिस अधीक्षक  के निर्देशन में यात्रा के दौरान यातायात व्यवस्था को सुचारु बनाए रखने के लिए यातायात पुलिस चमोली की ओर से यात्रा मार्ग में अनेक स्थानों पर साइन बोर्ड, रिफ्लेक्टर बोर्ड रात्रि में चलने वाले वाहनों को दुर्घटना संभावित क्षेत्र, मार्ग संकरा होने की जानकारी के साथ कॉनवेक्स मिरर लगाए जा रहे है।

Related Posts