चमोली : जेल में बंद गरीब कैदियों को जुर्माना अदा करने के लिए मिलेगी वित्तीय सहायता

by janchetnajagran

गोपेश्वर (चमोली)। जेलों में बंद ऐसे गरीब कैदी जो आर्थिक तंगी के कारण उन पर लगाए गए जुर्माना या जमानत राशि वहन नही कर पाने के कारण जेल से रिहा नही हो पा रहे हैए उनके लिए भारत सरकार द्वारा गरीब कैदी सहायता योजना शुरू की गई हैं। जिसमें गरीब कैदियों को वित्तीय सहायता दी जाएगी। इसके लिए जनपद में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में सशक्त समिति का गठन किया गया है।जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने सोमवार को गरीब कैदियों को वित्तीय सहायता प्रदान करने हेतु जनपद स्तर पर गठित सशक्त समिति की बैठक ली। उन्होंने निर्देशित किया कि जेल में बंद ऐसे कैदी जो जुर्माना राशि या जमानत राशि अदा न करने के कारण जेल में बंद है। उनको चिन्हित किया जाए और अगली बैठक में ऐसे मामलों को वित्तीय सहायता हेतु समिति के सम्मुख प्रस्तुत करें। ताकि ऐसे कैदियों को वित्तीय सहायता की जा सके।

Related Posts