5
लैंसडाउन : भक्त दर्शन राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय जयहरीखाल के एंटीड्रग सेल के तत्वधान मे विकसित भारत का मंत्र भारत हो नशे से मुक्त कार्यक्रम श्रृंखला के तीसरे दिन महाविद्यालय में पोस्टर प्रतियोगिता व स्लोगन एवं पौधारोपण कर लिया गया नशा मुक्ति देव भूमि का संकल्प l
कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. प्रो. लवनी आर राजवंशी द्वारा किया गया और उपस्थित सभी छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा गया कि नशे की दुष्प्रवृत्ति या नशीली दवाओं का दुरुपयोग दुनिया में मौत के सबसे बड़े कारणों में से एक है। धूम्रपान, नशीली दवाओं और शराब के अत्यधिक सेवन से भी लगभग हर साल 350,000 लोग मर जाते हैं। अब समय आ गया है कि हम नशीली दवाओं के दुरुपयोग की गंभीरता को समझें और जितना संभव हो सके इससे दूर रहें, लेकिन हमारे देश में जागरूकता की कमी है। इसी वजह से यह जहर हमारे समाज और देश से हट नहीं रहा है। इसलिए आज नशे की दुष्प्रवृत्ति की प्रति जागरूकता बहुत जरूरी है l
पोस्टर प्रतियोगिता में B.ed विभाग प्रथम सेमेस्टर मे अध्ययनरत छात्राएं ईशा डबराल ,साक्षी नेगी , रिया और छात्र प्रतीक द्वारा तैयार किए गए स्लोगन पोस्टर की सराहना की गई l कार्यक्रम का संचालन महाविद्यालय एंटीड्रग सेल प्रभारी डॉ. वीके सैनी एवं डॉ. वंदना ध्यानी बहुगुणा द्वारा किया गया l कार्यक्रम में सभी प्राध्यापक एवं शिक्षणेत्तर उपाधिकारी कर्मचारीगण उपस्थित रहे |