ब्लॉक मिनी खेलकूद प्रतियोगिता में ज्ञानदीप चिल्ड्रन एकेडमी गेंवला की प्रिया भंडारी बनी चैम्पियन

by
मातली/उत्तरकाशी (कीर्तिनिधि सजवाण):  ब्लॉक डुंडा के विद्यालयी शीतकालीन मिनी खेलकूद की सभी प्रतियोगितायें  आइटीबीपी मातली के ग्राउंड में संपन्न हो गई। विकास खंड के सभी 06 न्याय पंचायतों के प्राथमिक व सब जूनियर के खिलाड़ियों ने जोश के साथ दमखम दिखाकर एथैलैटिक्स, दलीय खेल और सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग कर जनपद स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिताओं के लिए स्थान क्वालीफाई किया। न्याय पंचायत गेंवला  के खिलाड़ियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए ब्लॉक स्तर से प्रथम स्थान प्राप्त किया। गेंवला न्यायपंचायत से ही ज्ञानदीप चिल्ड्रेन अकैडमी की प्रिया भंडारी ने दो सौ मीटर दौड़, लंबी कूद, और ऊंची कूद में प्रथम स्थान प्राप्त कर सब जूनियर में चैंपियनशिप  बनाई।  
दलीय खेल कबड्डी, वालीबाल, और सांस्कृतिक कम्पिटीशन में भी गेंवला न्यायपंचायत के खिलाड़ियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया जबकि खो-खो प्रतियोगिताओं में अजीम प्रेमजी स्कूल मातली के बच्चों का दबदबा कायम रहा। ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिताओं के उद्घाटन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि बारहवीं वाहिनी भारतीय तिब्बत सीमा पुलिस के डिप्टी कंमाडेंट देवी प्रसाद उनियाल  उपस्थित रहे और उन्होंने खिलाड़ियों को हर प्रकार की मदद भी दी। हिमबीर सुबेदार मेजर अर्जुन सिंह एएसआई यूसुफ अल्ली ने भी कार्यक्रम में शिरकत की। जिला खेल समन्वयक शूरवीर सिंह पडियार ब्लॉक खेल समन्वयक सुशील गुसाईं के नैतृत्व में सम्पन्न हुए ब्लॉक स्तरीय इन खेलकूद प्रतियोगिताओं में प्राइवेट और सरकारी विद्यालयों के खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया जो निर्विवाद सम्पन्न हुये। निर्णायक के रुप में श्रीराम विष्ट, मुकेश जुयाल, मोहनलाल,रविन्द्र कुमार, मदन सिंह तथा संचालक का तेग सिंह भंडारी व लोकेन्द्र सेमवाल ने पूरा किया।



Related Posts