गोपेश्वर (चमोली)। चमोली जिले के थराली विकास खंड के सिंचाई विभाग में अनियमितताओं का आरोप लगाते हुए मामले की एसआईटी जांच और विभाग में स्थाई अधिशासी अभियंता की तैनाती की मांग को लेकर ठेकेदार संघ की ओर से बुधवार से सिंचाई विभाग थराली के परिसर में धरना शुरू कर दिया है।
ठेकेदार संघ के अध्यक्ष पुष्कर फरस्वाण का कहना है कि बीते तीन वर्षों से सिंचाई विभाग थराली में सहायक अभियंता को प्रभारी अधिशासी अभियंता बनाया गया है। उन्होंने आरोप लगाया कि जब से सहायक अभियंता ने प्रभारी का पदभार ग्रहण किया है तब से लगातार अपने पद का दुरूपयोग करते आ रहे है। मनमाने ढंग से निविदाऐं बाहर के लोगों को आवंटित की जा रही है। जिससे धन का दुरूपयोग हो रहा है। उन्होंने कहा कि इस संबंध में तमाम स्तर पर पत्राचार किया गया है लेकिन कोई समाधान नहीं किया गया। जिससे मजबूर होकर उन्होंने धरना शुरू किया है। उनकी मांग है कि विभाग में हुई अनियमितताओं की एसआईटी से जांच की जाए तथा विभाग में स्थाई अधिशासी अभियंता तैनात किया जाए। जब तक उनकी मांग पूरी नहीं हो जाती तब तक आंदोलन जारी रहेगा। इस मौके पर संघ के अध्यक्ष पुष्कर फरस्वाण, तेजपाल, महावीर सिंह, रणजीत सिंह, लखन रावत, केदारदत्त कुनियाल, सजन सिंह भंडारी आदि मौजूद थे।