23
रुड़की : संघ की राम शाखा ने महर्षि वेदव्यास जयंती पर गुरु पूजन कार्यक्रम किया। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ रुड़की की राम शाखा द्वारा रामनगर स्थित राम मंदिर में गुरु पूजन कार्यक्रम डॉ विपिन कपूर की अध्यक्षता में मनाया गया। कार्य क्रम का प्रारंभ भगवा ध्वज को पुष्प अर्पित कर एवं गण गीत युग परिवर्तन की बेला में हम सब मिलकर साथ चले देश धर्म की रक्षा के हित सहते सब आघात चले से किया गया।
मुख्य वक्ता सहदेव सिंह द्वारा कहा गया की जगतगुरु वेदव्यास द्वारा वेदों को लिपिबद्ध किया व महाभारत को लिखा ।तथा उसके सार मंत्र के रूप में संदेश दिया की मन, वचन, कर्म से किसी का हित करना पुण्य है अहित करना पाप है। मनुष्य से लेकर समाज, प्रकृति और परमेश्वर शक्ति के बीच जो संबंध है वह गुरु के चरणों में ही समझा जा सकता है। संपूर्ण सृष्टि चैतन्य है चर अचर में एक ही ईश्वर तत्व है इसको समझ कर सृष्टि के संतुलन की रक्षा करते हुए जीना ही मानव का कर्तव्य है । सारी सृष्टि परस्पर पूरक है ।सृष्टि को जीतने की भावना विकृति है सहजीवन ही संस्कृति है। त्याग, समर्पण व समन्वय यही हिंदू संस्कृति है स्वयं सेवक हिंदू धर्म, संस्कृति एवं समाज के संरक्षण के लिए प्रतिज्ञा लिए है । परम पवित्र भगवा ध्वज को अपना गुरु मानकर उसकी छत्रछाया में भारत माता को परम वैभव पर ले जाना चाहता है ।
उन्होंने कहा कि संघ तत्व निस्ट है व्यक्ति निष्ठ नहीं है अध्यक्ष उद्बोधन में डॉ. विपिन कपूर द्वारा कहा गया की संघ की शाखा व्यक्तित्व निर्माण की कार्यशाला है शाखा द्वारा सकारात्मक सामाजिक परिवर्तन की आधारशिला बनेगी । उन्होंने अधिक से अधिक लोगों को संघ शाखा से जुड़ने का आह्वान किया। इस अवसर पर बस्ती प्रमुख विजय शंकर, शाखा कार्यवाह सुखदेव, विवेक कंबोज, नितिन, प्रवीण जोली, इंद्रेश, पुष्करणा, पीयूष शर्मा, सतीश सैनी, अभिषेक चंद्रा, धर्मवीर पिंकी, संजय अरोड़ा, गौरव मेंदीरत्ता, अनूप सैनी, जगदीश मेहंदीरता, नितेश बाबा, प्रशांत, कपिल, अग्रिम आदि उपस्थित रहे