हरिद्वार : त्रिस्तरीय पंचायत उप निर्वाचन के लिए रिटर्निंग व सहायक रिटर्निंग ऑफिसर नियुक्त

by
हरिद्वार : जनपद हरिद्वार के त्रिस्तरीय पंचायत उप निर्वाचन के उपरान्त मृत्यू त्याग पत्र एवं नामांकन न होने के कारण रिक्त रहे गये सदस्य ग्राम पंचायत एवं प्रधान ग्राम पंचायत एवं सदस्य क्षेत्र पंचायत के पदों / स्थानों (जो न्यायालय के स्थगन आदेश से बाधित न हो) पर उप निर्वाचन को सम्पन्न करवाने हेतु जिला जिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी (पं०) मयूर दीक्षित ने पंचायतों के रिक्त पदों के उप निर्ववाचन को सफलता पूर्वक संपन्न कराने के लिए रिटर्निंग ऑफिसर एवं सहायक रिटर्निंग ऑफिसर की नियुक्त किये गये है।
जिसमें विकास खण्ड बाहदराबाद हेतु रिटर्निंग ऑफिसर मानस मित्तल, खण्ड विकास अधिकारी बहादराबाद एवं सहायक रिटर्निंग ऑफिसर अरुण भट्ट सहायक खण्ड विकास अधिकारी बहादराबाद, विकासखंड खानपुर हेतु रिटर्निंग ऑफिसर राजेन्द्र प्रसाद जोशी खण्ड विकास अधिकारी एवं सहायक रिटर्निंग ऑफिसर अंशुल राठी सहायक समाज कल्याण अधिकारी खानपुर, विकास खण्ड भगवानपुर हेतु रिटर्निंग ऑफिसर खण्ड विकास अधिकारी भगवानपुर आलोक गार्ग्य, एवं सहायक रिटर्निंग ऑफिसर सहायक खंड विकास अधिकारी भगवानपुर जगदीश धीमान, विकासखंड लक्सर हेतु रिटर्निंग ऑफिसर खंड विकास अधिकारी लक्सर पवन सैनी एवं सहायक रिटर्निंग ऑफिसर सहायक समाज कल्याण अधिकारी लक्सर अवनीश कुमार, विकासखंड नारसन हेतु रिटर्निंग ऑफिसर खंड विकास सुभाष सैनी एवं सहायक रिटर्निंग ऑफिसर सहायक विकास अधिकारी कृषि नारसन रामगोपाल को नामित किया गया है।
निर्वाचन के लिये नाम निर्देशन पत्रों की बिक्री जमा जाँच नाम वापसी तथा प्रतीक चिन्ह आवंटन की कार्यवाही सम्बन्धित विकास खण्ड मुख्यालय पर की जायेगी। साथ ही उक्त रिटर्निंग ऑफिसर / सहायक रिटर्निंग ऑफिसर अधिसूचना जारी होने की तिथि से नामांकन पत्रों की बिक्री सम्बन्धित विकास खण्ड कार्यालय में करेंगे।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने यह भी अवगत कराया है कि राज्य निर्वाचन आयोग उत्तराखंड द्वारा जारी अधिसूचना के क्रम में जनपद हरिद्वार की त्रिस्तरीय पंचायतों के सदस्य ग्राम पंचायत, प्रधान ग्राम पंचायत एवं सदस्य क्षेत्र पंचायत के रिक्त पदों व स्थान पर उप निर्वाचन को संपन्न कराए जाने हेतु संबंधित प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्रों में आदर्श आचार संहिता प्रभावी की गई है। यह आदर्श आचार संहिता दिनांक 16 जनवरी 2026 से मतगणना की समाप्ति तक प्रभावी रहेगी।

Related Posts