रुद्रप्रयाग : सीएमओ की तत्परता और जिला अस्पताल के बेहतर इलाज से महिला को मिला नया जीवन, सभी जांचें और उपचार निःशुल्क

by
  • समय पर उपचार और बेहतर सुविधाओं से कुसुम भट्ट की जान बची, जिला अस्पताल प्रशासन का जताया आभार

रुद्रप्रयाग : जनपद रुद्रप्रयाग के सुमाड़ी भरदार की रहने वाली 53 वर्षीय कुसुम भट्ट पिछले लंबे समय से स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं से जूझ रही थीं। किसी कार्यवश वे स्थानीय पोस्ट ऑफिस पहुंचीं, जहां उनकी तबीयत अचानक बिगड़ गई। अत्यंत अस्वस्थ महसूस करने पर उन्होंने तुरंत जनपद के मुख्य चिकित्सा अधिकारी  डॉ. राम प्रकाश को फोन कर अपनी गंभीर स्थिति की जानकारी दी।

सीएमओ डॉ. राम प्रकाश ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल चिकित्सकीय टीम को सक्रिय किया और कुसुम भट्ट को जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. मनीष की देखरेख में जब महिला की जांच की गई, तो पता चला कि उन्हें रक्त की भारी कमी है और उनकी किडनी में भी समस्या पाई गई।स्थिति की गंभीरता को देखते हुए डॉक्टरों की टीम ने त्वरित उपचार प्रारंभ करते हुए कुसुम भट्ट को दो यूनिट रक्त चढ़ाया और प्राथमिक उपचार उपलब्ध कराया। तत्पश्चात नियमित दवाओं के साथ उनका संपूर्ण इलाज शुरू किया गया। चिकित्सकों के त्वरित प्रयास और बेहतर चिकित्सीय सुविधाओं की बदौलत अब उनकी स्थिति में निरंतर सुधार हो रहा है।

कुसुम भट्ट ने स्वस्थ होने के पश्चात जिला अस्पताल के समस्त चिकित्सकों, स्टाफ तथा मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. राम प्रकाश का हृदय से धन्यवाद ज्ञापित किया। उन्होंने कहा कि आज जिला अस्पताल में जिस प्रकार की त्वरित और बेहतर सेवाएं मिल रही हैं, उससे हम ग्रामीण क्षेत्रों के लोग भी भरोसे के साथ यहां इलाज के लिए आ सकते हैं।  महिला का इलाज कर रहे वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. मनीष ने बताया कि “कुसुम भट्ट की सभी जांचें और उपचार पूरी तरह निःशुल्क किए गए हैं। अब उनकी स्थिति सामान्य है।

Related Posts