गोपेश्वर (चमोली)। राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के तत्वाधान में आयोजित तीन दिवसीय प्रारंभिक संघ शिक्षा वर्ग संपन्न हो गया है। राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के तत्वाधान में संघ का तीन दिवसीय प्रारंभिक संघ शिक्षा वर्ग श्री रामचन्द्र भट्ट सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज में दीक्षांत समारोह के साथ सम्पन्न हो गया। इस अवसर पर मुख्य वक्ता जिला संघ चालक राजेन्द्र पंत ने अपना उद्बोधन देकर प्रतिभागियों को संघ के कार्यों के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
विद्यालय सभागार में आयोजित शिविर में कई स्वयं सेवकों को जिम्मेदारी भी सौंपी गई। इस जिसमें वासुदेव झींकवान को सह नगर कार्यवाह, गुरुवेंद्र नेगी को अपर बाजार गोपेश्वर प्रमुख, भरत सिंह रावत को गोपेश्वर गांव प्रमुख, संतोष को सह नगर प्रचार प्रमुख, संदीप को डिग्री विद्यार्थी प्रमुख तथा जगदीश को सह नगर विद्यार्थी प्रमुख का दायित्व दिया गया।।
इस मौके पर नगर संघ चालक महेंद्र रावत ,नगर कार्यवाह अनिल नेगी, वर्ग कार्यवाह शैलेन्द्र रावत, वर्ग पालक हिम्मत सिंह चौहान, शांति प्रशाद भट्ट , मुख्य शिक्षक अरविंद, मंजेश, भरत रावत ,राकेश सती, अधिवक्ता हरि कृष्ण कांडपाल, अनिल नेगी, लक्ष्मण कठेत सहित अन्य संघटनो से मीना रावत, ज्योति मैठाणी, ममता भट्ट, खुशबू, चंद्रकला खंडूरी आदि मौजूद रहे।
