ऋषिकेश : नाँव घाट में डूबा युवक, SDRF ने बचाई जान

by janchetnajagran
ऋषिकेश : नाँव घाट में डूबा युवक, SDRF ने बचाई जान। आज 04 जुलाई 2023 को ऋषिकेश नाँव घाट के पास एक युवक नहाते हुए अचानक गंगा नदी के बहाव में बह कर डूबने लगा। घटनास्थल पर मौजूद SDRF टीम के आरक्षी मातबर सिंह ने त्वरित कार्यवाही करते हुऐ गंगा नदी में छलांग लगाकर बहते व डूबते हुए युवक को सुरक्षित नदी से बाहर निकालकर किनारे लाया गया।
  • युवक का नाम – पवन कुमार मिश्रा उम्र – 26 वर्ष, पुत्र किरचेल मिश्रा, निवासी – गोंडा उत्तर प्रदेश।
 

Related Posts