स्वयं सहायता समूह ने रक्षाबंधन को लेकर लगाया स्टाल

by

गोपेश्वर (चमोली)। मुख्यमंत्री सशक्त बहिना योजना के तहत गोपेश्वर हरियाली कलस्टर के स्वयं सहायता समूह की ओर से सोमवार को कलेक्ट्रेट परिसर में सोमवार को बनाई गई राखी, आर्से तथा दालों का स्टाल लगाया गया।

सोमवार को कलेक्ट्रेट परिसर में रक्षाबंधन के पर्व को लेकर दशोली ब्लॉक के हरियाली कलस्टर की स्वयं सहायता समूह की महिलाओं की महिलाओं द्वारा निर्मित स्थानीय राखी (पिरूल, बैजंतीमाला) तथा आर्से, रोटना (ग्रामीण मिठाइयां) और लोकल उत्पाद के तहत दालों का स्टाल लगाया गया। जय फैला पंचनाग स्वयं सहायता समूह रौली ग्वाड की सुमन देवी ने व्यवसाय के बारे में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से संवाद किया। इस अवसर पर तमाम लोगों ने राखी, आर्से, रोटना तथा दालों का क्रय किया। इस दौरान जिलाधिकारी संदीप तिवारी, मुख्य विकास अधिकारी अभिषेक त्रिपाटी, जिला परियोजना प्रबंधक ममराज चौहान, सहायक प्रबंधक राजबर बिष्ट, मनोज कुंवर, देवेंद्र नेगी, विनोद कुमार, कुलदीप सिंह, सुमन सिंह, अमित फरस्वाण, अंजलि, रामेश्वरी, विकास तथा अनामिका आदि मौजूद रहे।

जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने इस तरह के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि  इससे स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा तो मिलेगा ही अपितु रोजगार के अवसर भी सृजित होंगे। उनका कहना था कि इस तरह के कार्यक्रम लगातार चलते रहने चाहिए। इससे स्थानीय उत्पादों के विपणन को बढ़ावा मिलेगा।

Related Posts