श्री सिद्धबली मंदिर समिति ने शहीद गौतम के लिए आयोजित की शोक सभा

by
 
कोटद्वार । जम्मू कश्मीर के पुंछ जिले में आतंकी हमले में शहीद हुए पौड़ी जिले के कोटद्वार शिवपुर निवासी वीर सपूत गौतम सिंह के लिए सिद्धबली मन्दिर प्रांगण में श्री सिद्धबली मन्दिर समिति ने एक शोक सभा का आयोजन किया । जिसमें समिति के सभी उपस्थित सदस्यों ने पुंछ रजौरी में आतंकी हमले में शहीद हुए कोटद्वार निवासी सेना के जवान गौतम सिंह के शहीद होने पर दुःख प्रकट करते हुए शोक संवेदना प्रकट की। इस अवसर पर श्री सिद्धबली धाम के महंत दिलीप रावत ने कहा कि शहीद गौतम सिंह के बलिदान को इतिहास में हमेशा याद रखा जायेगा। कोटद्वार के इस वीर सपूत को हम सत सत नमन करते है। समिति के सदस्यों ने दो मिनट का मौन रखते हुए ईश्वर से पुण्य आत्मा की शांति की प्रार्थना की। इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष जेपी ध्यानी, हरीश घिल्डियाल, शिव प्रसाद पोखरियाल, रवीन्द्र सिंह नेगी, ऋषभ भण्डारी, सुनील गोयल, विजयानन्द पोखरियाल, सन्दीप चौधरी आदि उपस्थित रहे ।

Related Posts