समाजसेवी नेता वैद्य टेक वल्लभ ने सडकों में गड्ढो को लेकर किया ध्यान आकर्षित

by
रुड़की : वरिष्ठ आयुर्वेद चिकित्सक समाजसेवी भाजपा नेता वैद्य टेक वल्लभ ने आज रुड़की नगर के सड़कों पर उतरकर गडढ़ों की ओर ध्यान कराया है। कि रुड़की नगर में लगातार गडढ़ों की ओर ध्यान आकर्षित करने के बावजूद भी कोई भी सड़क गड्ढा मुक्त नहीं है। जहां देखो वहां गड्ढा ही गड्ढा है जहां सड़क बनी है जहां नहीं बनी है जहां गड्ढा नहीं भरा है जहां मरम्मत हुई है सब जगह गड्ढा ही गड्ढा है। बूढ़े गिर रहे हैं बच्चे छिल रहे हैं छोटे से लेकर बड़े वाहन तक गड्ढे में गिरते हुए टेढ़े-मेढ़े होकर निकलते हैं जिससे दुर्घटना होने का पूरा-पूरा भय बना हुआ है। नगर निगम का ध्यान इस और आकर्षित करने के लिए ज्ञापित करने के लिए यहां मित्रों सहित सड़क पर इकट्ठा हुए हैं। वैद्य टेक वल्लभ ने कहा कि सड़कों में गड्ढे नहीं गड्ढों में सड़क है और ये गड्ढे गड्डी तोड़ और हड्डी तोड़ हो गए हैं। इस अवसर पर  इंदर बधान, नवीन आहूजा, रविंद्र सिंह, पंडित रवी कौशिक,  अनुज अत्रे , गौरव कुमार और अनेक राहगीर उपस्थित रहे।

Related Posts