एसपी तृप्ति भट्ट का नशा तस्करों पर कड़ा प्रहार जारी, जीआरपी व एनसीबी के जॉइंट ऑपरेशन में वंदेभारत ट्रेन से 100 ग्राम स्मैक के साथ दबोचे गए “बंटी-बबली”

by
  • कप्तान तृप्ति भट्ट के कड़े नेतृत्व में नशा तस्करों पर करारा प्रहार
  • जीआरपी व एनसीबी के जॉइंट ऑपरेशन में दबोचे गए शातिर नशा तस्कर
  • प्रदेश की राजधानी देहरादून के युवाओं की नसों में जहर घोलने का था इरादा, जीआरपी ने ऐन वक्त पर पकड़ा
  • 100 ग्राम से अधिक स्मैक के साथ बंटी और बबली पकड़े
  • वंदे भारत ट्रेन से ला रहे थे स्मैक, अब जाएंगे जेल
  • थाना जीआरपी देहरादून एवं एनसीबी की संयुक्त कार्रवाई में बड़ी मात्रा में स्मैक बरामद
  • जीआरपी व संयुक्त पुलिस टीम की शानदार सफलता पर स्थानीय जनता द्वारा खुशी जाहिर की गई
  • “पुलिस टीम द्वारा बढ़िया कार्रवाई की गई है, हमारी बाकी टीमें में भी इस दिशा में काम कर रही है जल्दी ही और खुलासे होंगे :: एसपी जीआरपी तृप्ति भट्ट

देहरादून : कप्तान तृप्ति भट्ट के कड़क नेतृत्व में काम कर रही जीआरपी द्वारा पूरे प्रदेशभर में लगातार बड़े खुलासे कर नाम कमाया जा रहा है। IPS तृप्ति भट्ट के नेतृत्व में जीआरपी देहरादून की टीम एवं जोनल डायरेक्टर NCB (नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो) देवानंद के निर्देशन में एनसीबी टीम एवं आरपीएफ टीम द्वारा मिलकर संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए दो व्यक्ति (महिला व पुरुष) को 100 ग्राम से अधिक अवैध स्मैक के साथ दबोचा गया।

उत्तर प्रदेश की राजधानी “लखनऊ” से उत्तराखंड की राजधानी “देहरादून” चलने वाली ट्रेन वंदेभारत में मुरादाबाद से चढ़कर देहरादून की ओर चुपचाप सफर कर रहे शातिर “बंटी और बबली” द्वारा बैग में छुपा कर लाई जा रही स्मैक को पुलिस टीम द्वारा बरामद किया गया है। पुलिस टीम द्वारा खास सूत्रों एवं सर्विलांस की मदद से ट्रेन से उतरते ही बंटी और बबली को देहरादून रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर वन के आखिरी कोने पर रोक कर कार्रवाई की गई। “बंटी और बबली” से जब टीम द्वारा पूछताछ की गई तो पहले तो इन्होंने आनाकानी की लेकिन सख़्ती से पूछताछ करने पर पुलिस टीम द्वारा नियमानुसार ली गई तलाशी के दौरान महिला के बैग से 100 ग्राम से अधिक अवैध स्मैक बरामद हुई। बरामद अवैध स्मैक के आधार पर अपराध संख्या 4/2025 अंतर्गत धारा 8, 21 ,29 NDPS Act पंजीकृत किया गया।

“बंटी और बबली” की कैसे हुई दोस्ती

दबोचे गए दोनों व्यक्तियों से मिली जानकारी के अनुसार अमित सिंह द्वारा बताया गया कि उस का मुरादाबाद में सूअर पालने का फार्म है और अभियुक्ता पम्मी भी अपने घर से कुत्ते बेचने का काम करती है वहीं से हमारी दोस्ती हो गई और अब हम एक दूसरे के बिना नहीं रह सकते।

बताया कि वह आपस में पिछले 6 से 7 सालों से पम्मी बालियान से लिव इन रिलेशन में हैं और बड़ी उम्मीद के साथ उत्तराखंड आ रहे थे। सोचा था यहां नशा बेचकर कमाई भी अच्छी हो जाएगी और जो पैसे मिलेंगे उससे आसपास सुंदर स्थानों पर घूम भी लेंगे और कुछ पैसे घर भी ले जाएंगे। अमित ने बताया कि उसके दो भाई उत्तर प्रदेश पुलिस में है जबकि एक भाई रेलवे की तैयारी कर रहा है व दोनों बहनों की शादी हो चुकी है। महिला द्वारा बताया गया कि उसका लगभग 20 साल पहले अपने पति से तलाक हो चुका है। कमाई का कोई साधन न होने पर अमित ने ही महिला को घर बैठे ही पालतू कुत्ते बेचने का काम करने को कहा। अभियुक्ता जर्मन शेफर्ड, लेब्रा प्रजाति के कुत्ते मुख्य रूप से बेचती है इसके अलावा और लोगों के भी कुत्ते बिकवाती है बदले में कमीशन लेती है। दो बच्चों में एक ड्राइवर और दूसरा पेंट की दुकान में काम करता है।

स्थानीय जनता में खुशी

देहरादून के युवाओं की नसों में जहर घोलने की इनकी साजिश को जीआरपी देहरादून, एनसीबी एवं आरपीएफ की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा जिस प्रकार से विफल किया गया है, उसको देखते हुए स्थानीय जनता द्वारा खुशी जाहिर की गई है।

दबोचे गए बंटी बबली

  • अमित सिंह पुत्र उदल सिंह निवासी हरथला भातु कॉलोनी मुरादाबाद उम्र करीब 35 वर्ष
  • पम्मी बालियान पति नीरज निवासी मुरादाबाद उत्तर प्रदेश

बरामदगी

  • अवैध स्मैक 100 ग्राम से अधिक

पुलिस टीम जीआरपी देहरादून टीम

  1. SHO अशोक कुमार
  2. ASI देवेन्द्र सिह
  3. HC अरविंद चौहान
  4.  L Cons. रेखा

NCB टीम (क्षेत्रीय इकाई देहरादून एनसीबी टीम)

  1. निरीक्षक मनोज सिंह
  2. उप निरीक्षक कविन्द्र सिंह
  3.  का0 अक्षय कुमार
  4. चालक नरेन्द्र सिंह कोरंगा

आरपीएफ टीम

  1. उ0नि0 राम भरोसे

Related Posts