पुरस्कार वितरण के साथ खेल महोत्सव का समापन

by

गोपेश्वर (चमोली)। सांसद खेल महोत्सव का पुरस्कार वितरण के साथ समापन हो गया है। स्पोर्ट्स स्टेडियम में आयोजित सांसद खेल महोत्सव के दूसरे दिन की बालक वर्ग ओपन 100 मीटर दौड़ में अक्षय सिंह ने प्रथम, अंडर 16 आयु वर्ग की 100 मीटर दौड में आरूष, बालिका वर्ग में सलोनी ने प्रथम स्थान हासिल किया।  400 मीटर बालक वर्ग की ओपन दौड में विक्की रावत और बालिका वर्ग में अंजलि ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। बालिका वर्ग की 400 मी ओपन दौड में सृष्टि अब्बल रही।

खेल महोत्सव के समापन पर बद्री केदार मंदिर समिति उपाध्यक्ष ऋषि प्रसाद सती बतौर मुख्य अतिथि ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र के खेल में रुचि रखने वाले खिलाड़ियों को सांसद खेल महोत्सव से एक सुनहरा अवसर प्राप्त हो रहा है। भाजपा जिलाध्यक्ष गजपाल बर्त्वाल ने कहा कि पहाड़ों में प्रतिभाओं की कमी नहीं है लेकिन संसाधनों के अभाव में खिलाड़ी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन नहीं कर पा रहे थे। मौजूदा समय में  देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर धामी एवं सांसद गढ़वाल अनिल बलूनी की सरकार पहाड़ की प्रतिभाओं को उचित मंच देने का काम किया है।

नगर पालिका अध्यक्ष संदीप रावत ने कहा कि इस महोत्सव से खिलाड़ियों को अपने हुनर का प्रदर्शन करने का मौका मिला है। आने वाले समय में चमोली के प्रतिभावन खिलाड़ी संसदीय क्षेत्र में भी अपना नाम रोशन करेंगे। समापन अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि बद्री केदार मंदिर समिति उपाध्यक्ष ऋषि प्रसाद सती, नगर पालिका अध्यक्ष गोपेश्वर संदीप रावत, भाजपा जिलाध्यक्ष गजपाल बर्त्वाल, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग प्रचारक मनोज, पूर्व जिलाध्यक्ष रघुवीर सिंह बिष्ट, जिला महामंत्री विनोद कनवासी, दशोली के जेष्ट प्रमुख विपिन कंडारी ने विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरण किया।

Related Posts