8
मंगलौर : आगामी विधानसभा मंगलौर उपचुनाव-2024 को सकुशल सम्पन्न कराये जाने के क्रम में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद हरिद्वार द्वारा और असामाजिक एवं गुंडा तत्वों के विरुद्ध ठोस कार्रवाई किए जाने के संबंध में कोतवाली मंगलौर को निर्देश दिए गए थे। गौरतलब है कि 20 जून 2024 को टांडा भनेड़ा में मुस्लिम सैनी संप्रदाय के दो पक्षों में इस बात को लेकर झगड़ा हो गया था कि एक पक्ष का भैंसा दूसरे की गली में चला गया था बात मामूली सी थी किंतु आपस में बोलचाल होने के उपरांत दोनों पक्षों में लाठी डंडे चल गए जिसका किसी व्यक्ति के द्वारा वीडियो बनाया गया जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था ।
एसएसपी हरिद्वार प्रमेंद्र डोबाल ने उक्त वीडियो पर संज्ञान लिया और पुलिस अधीक्षक देहात को उचित कार्रवाई लिए हेतु निर्देश दिए।उक्त के अनुपालन में पुलिस अधीक्षक ग्रामीण स्वप्न किशोर सिंह और क्षेत्राधिकारी मंगलौर विवेक कुमार के द्वारा प्रभारी निरीक्षक कोतवाली मंगलौर अमरचंद शर्मा को निर्देशित करते हुए शांति व्यवस्था कायम रखने एवं गुंडा तत्वों के विरुद्ध कार्यवाही किए जाने हेतु उचित निर्देश दिए गए । जांच के क्रम में कोतवाली मंगलौर पुलिस टीम द्वारा अलग-अलग समय पर उक्त प्रकरण में कुल 10 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है, दौराने कार्यवाही शांति व्यवस्था का अंदेशा होने के कारण उक्त लोगों की गिरफ्तारी 151 सीआरपीसी के अंतर्गत की गई है।
नाम व पता अभियुक्त गिरफ्तार धारा 151 सीआरपीसी
- आरिफ पुत्र अब्दुल हफीज उम्र 36 वर्ष।
- राहिल पुत्र युसूफ उम्र 18 वर्ष।
- आश मोहम्मद पुत्र फुरकान उम्र 21 वर्ष।
- मतलूब पुत्र शकील अहमद उम्र 25 वर्ष।
- नफीस पुत्र अनीस अहमद उम्र 45 वर्ष
- फुरकान पुत्र मेहरबान उम्र 33 वर्ष।
- उसमान पुत्र शमीम उम्र 26 वर्ष।
- इमरान पुत्र मेहरबान उम्र 35 वर्ष
- अनस पुत्र मोहसीन उम्र 32 वर्ष।
- अरमान पुत्र इकबाल उम्र 21 वर्ष। समस्त निवासीगण टाडा भनेडा थाना मंगलौर हरिद्वार।
पुलिस टीम कोतवाली मंगलौर
- अपर उपनिरीक्षक नरेन्द्र सिंह राठी
- कानि. अर्जुन सिंह
- होमगार्ड अंकित कुमार
- होमगार्ड राजेंद्र सिंह
देखें वीडियो