चमोली : जिले में अंधड से कई स्थानों पर भवनों को पहुंची क्षति

by
  • अंधड से गिरा पेड़, दो मकान क्षतिग्रस्त, चार लोग घायल 

गोपेश्वर/देवाल/पोखरी (चमोली)। चमोली जिले के विभिन्न स्थानों पर सोमवार को हुई भारी अंधड के चलते स्कूल भवन, ग्रामीणों के मकान तथा आंगनबाडी केंद्रों को क्षति पहुंची है। साथ ही कई लोग घायल भी हो गये है। चमोली जिले के देवाल विकास खंड के सरकोट गांव में सोमवार की देर सायं हुई तेज आंधी से चीड का पेड़ गिरने से दो मकान क्षतिग्रस्त हो गए है। जिससे परिवार के चार लोग घायल हुए हैं। जिसमें एक बालिका को गंभीरता चोट आने से उसे हायर सेंटर बागेश्वर रेफर किया गया है।

सरकोट गांव के ग्राम प्रधान  सुनीता तिवारी और भरत कुमार ने बताया है कि सोमवार की देर सांय को क्षेत्र में तेज आंधी तूफान से सरकोट गांव निवासी मोहन राम और उमेश राम के आवासीय मकान व गौशाला में दो बड़े चीड़ के पेड़ गिरने से मकान क्षतिग्रस्त हो गया है।  मकान के अंदर  कविता उम्र 19 वर्ष पुत्री मोहन राम के सिर हाथ पैरों में गंभीर चोट आयी है। रात्रि में कविता को सीएचसी बैजनाथ ले जाया गया प्राथमिक उपचार के बाद बागेश्वर हायर सेंटर रेफर किया गया है, वहीं 32 वर्षीय रेखा देवी  पत्नी मोहन राम, 38 वर्षीय पार्वती देवी पत्नी उमेश राम,  15 वर्षीय रोशनी पुत्री  उमेश राम को भी चोट लगी है। गौशाला भी क्षतिग्रस्त हो जाने से दो गाय,  एक बछड़ा और भैंस को भी घायल हो गए। इसकी सूचना ग्रामीणों ने तहसील प्रशासन को दी। देर रात राजस्व उपनिक्षक ग्वालदम और वन विभाग की टीम घटना स्थल पहुंचे। पिछले 20 घंटे से क्षेत्र में बिजली आपूर्ति भी ठप है।

राजस्व उप निरीक्षक निरीक्षक ग्वालदम मनीष सिंह ने बताया है कि परिवार के चार लोगों को चोट लगी है। कविता को अधिक चोट लगी है।  दोनों  मकान क्षतिग्रस्त हुए हैं। घटना की रिपोर्ट बना कर तहसील को दे दी है।

वहीं दूसरी ओर चमोली जिले के विकासखंड पोखरी के ग्राम पंचायत पैणी में भारी तूफान से नारायण सिंह के छः कमरों का टिन उड़ने से भारी नुकसान हुआ है। गनिमत रही की कोई जनहानि नहीं हुई है। क्षेत्र पंचायत सदस्य धीरेंद्र राणा और ग्राम प्रधान पैणी विजय कुमार ने बताया तूफान से नारायण सिंह की मकान का टिन उड़ने से भारी नुकसान हुआ है। जिसका निरीक्षण राजस्व उपनिरीक्षक की ओर से किया गया है। उन्होंने पीड़ित परिवार को मुआवजा देने की मांग की है।

वहीं नैल सांकरी इंटर कालेज की आंधी तूफान के कारण भवन की टिन उड़ गयी जिसके कारण विद्यालय भवन पूर्ण रूप से क्षतिग्रस्त हो गया है। जिस पर विद्यालय प्रधानाचार्य अनुप जोशी ने उपजिलाधिकारी मुख्य शिक्षा अधिकारी, खंड शिक्षा अधिकारी को पत्र भेजकर आपदा के तहत कार्रवाई की मांग की गई।

इधर गोचर में तेज आंधी तूफान से सीआरसी केंद्र पनाई, आंगनबाड़ी (पनाई) ) की छत क्षतिग्रस्त हो गई है. पटवारी गौचर नीरज पुरोहित और अध्यापक चन्द्र बल्लभ देवली ने बताया कि घटना सोमवार शाम की है। तूफान के कारण एक पेड़ सीआरसी बिल्डिग और आंगनबाड़ी की छत में जा गिरा जिससे बिल्डिंग डैमेज हो गई है। उन्होंने बताया कि एसडीआरएफ की ओर से पेड़ को काटकर हटा दिया है.

Related Posts