चलती कार में स्टंट और फोटोग्राफी करना युवक को पड़ा भारी, चमोली पुलिस ने चालानी कार्यवाही कर उतारा स्टंटबाजी का खुमार

by

चमोली/बद्रीनाथ। बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर हनुमानचट्टी क्षेत्र में वाहन संख्या UK-09TA-0852(इनोवा) में सवार एक व्यक्ति द्वारा चलते वाहन से बाहर लटककर डांस, स्टंटबाजी और फोटोग्राफी कर रहा था। जिससे सड़क पर चल रहे अन्य वाहन चालकों के लिए भी सड़क पर वाहन चलाने में ख़तरा हो रहा था।

कोतवाली बद्रीनाथ पुलिस द्वारा तुरंत तत्परता दिखाते हुए उक्त वाहन को बद्रीनाथ चेक पोस्ट पर पकड़ लिया। जिसमें पूछताछ करने पर पता चला कि वाहन में सवार युवक रॉबिन पुत्र रहमत निवासी चंबा, टिहरी का रहने वाला है और जिसका पुलिस ने चालान काटकर कार्यवाही की गई और यातायात नियमों का पालन करने व भविष्य में इस तरह की गलती दुबारा न करने की सलाह दी। इस घटना से सोशल मीडिया पर रील और वीडियो को वायरल करने के प्रति युवाओं की लापरवाही को उजागर करती है। जिसमें वो अपनी जान के साथ-साथ अन्य वाहन चालकों व यात्रियों के लिए भी खतरा पैदा करते हैं।

वहीं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक चमोली ने कहा ऐसी हरकतें न केवल जानलेवा होती है जबकि कानूनी रूप से भी दंडनीय है। यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ चमोली पुलिस की सख़्त कार्यवाही आगे भी जारी रहेगी।

 

Related Posts