चमोली : सड़क बंद होने से दस गांव का संपर्क कटा, आवश्यक सामग्री का संकट

by

देवाल (चमोली)। चमोली जिले के देवाल विकास खंड पिछले पांच दिन से हो रही बारिश से जहां क्षेत्र के मुख्य सड़के बदहाल हुए हैं, वहीं देवाल-खेता, घेस-वलाण मोटर मार्ग पर कई स्थानों पर भूस्खलन और बोल्डर आने से पांच दिनों से यातायात के लिए ठप पड़ी है। घाटी के 10 गांव में आवश्यक सामग्री नहीं पहुंच पा रही है।

देवाल-खेता मोटर मार्ग के सुयालकोट में लगातार ऊपर से मलवा आने से लोगों दो किलोमीटर की खड़ी चढ़ाई पार कर अपने गंतत्व तक आ जा रहे हैं। तोरती, रामपुर, हरमल, उदयपुर, चन्याली, ऊपथर, झलिया, कुंवारी, मेलखेत, वोटिंग और वाण गांव में राजमर्रा की आवश्यक सामग्री नहीं पहुंच पा रही है। क्षेत्र पंचायत सदस्य रूप सिंह कुंवर ने बताया कि सुयालकोट पिछले तीन साल से बरसात में नासूर बना है। बलाण के उप प्रधान विरेन्द्र राम ने बताया है कि वलाण रोड कालीताल के पास बोल्डर आने से सड़क पांच दिन से बंद है। बलाण से 20 बच्चे अपनी पढ़ाई के लिए राजकीय इंटर कालेज घेस नहीं आ पा रहे हे। गांव में आवश्यक सामान की किल्लत शुरू हो गई है। उन्होंने विभाग से शीघ्र सड़क खोलने की मांग की है।

इधर, पीएजीएसवाई सहायक अभियंता वीएस भंडारी ने कहा कि घेस तक जेसीबी मशीन पहुंच गई है बलाण रोड को शीघ्र खोल दिया जाएगा।

 

Related Posts