56
कोटद्वार। कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता गिरिराज किशोर हिंदवाण ने शुक्रवार को बद्रीनाथ मार्ग स्थित एक होटल में प्रेस वार्ता करते हुए प्रदेश सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि कोटद्वार में मालन नदी का पुल गिरना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। इससे कोटद्वार – भाबर की कनेक्टिविटी पूरी तरह से ठप हो गई है। कहा कि भाजपा सरकार में विकास कार्य पूरी तरह से ठप हो गए हैं और भ्रष्टाचार चरम पर है। कहा कि विधानसभा अध्यक्ष का नंबर आपदा सचिव के पास नहीं और उन्हें फोन पर अपना परिचय देना पड़ रहा है, इससे खराब स्थिति इस प्रदेश की हो नहीं सकती है। कहा कि विधानसभा अध्यक्ष सिर्फ कोटद्वार की जनता को गुमराह कर रही है और उनके विकास कार्य सोशल मीडिया तक ही सिमित होकर रह गए हैं। कहा कि आपदा सचिव समेत देहरादून के आला अधिकारियों को इतनी बड़ी दुर्घटना होने के बाद कोटद्वार में होना चाहिए था पर उन्होंने यहां आने की जहमत तक नहीं उठाई। इससे साफ होता है कि प्रदेश में नौकरशाही पूरी तरह से हावी हो गई है जो अनुचित है। इस मौके पर कांग्रेस के जिलाध्यक्ष विनोद डबराल, मीडिया कॉर्डिनेटर बलवीर रावत मौजूद रहे।