पोखरी (चमोली)। कांग्रेस के संगठन सृजन अभियान के तहत पोखरी आयोजित कार्यकर्ताओं की बैठक में एआईसीसी की पर्यवेक्षक तथा उत्तर प्रदेश में विधायक दल की नेता आराधना मिश्रा ने कहा कि संगठन सर्वोपरि है। संगठन की मजबूती के बिना पार्टी का कोई जनाधार नहीं रह जाता है। कांग्रेस पार्टी की ओर से चमोली जिले चल रहे संगठन सृजन अभियान के तहत जिलाध्यक्ष पद को लेकर कार्यकर्ताओं से रायसुमारी के क्रम में बुधवार को पोखरी में एआईसीसी पर्यवेक्षक तथा पीसीसी पर्यवेक्षकों ने पोखरी के कार्यकर्ताओं के साथ रायसुमारी की। इस मौके पर एआईसीसी पर्यवेक्षक आराधना मिश्रा ने कहा कि संगठन की मजबूती से ही हर तरह के चुनावों में फहत हासिल की जा सकती है। इसलिए सभी कार्यकर्ताओं को एकजुटता का परिचय देते हुए संगठन को मजबूत बनाना होगा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी की ओर से इस बार जिलाध्यक्षों के चुनाव में हर कार्यकर्ता को सुना जा रहा है जिससे जिलाध्यक्ष का चुनाव उनकी रायसुमारी से हो और संगठन का दायित्व जिसको भी मिले वह सर्वमान्य हो। उन्होंने कहा कि हम सब का उद्देश्य देश प्रदेश और क्षेत्र का विकास है। जिलाध्यक्ष पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं में से एक ही बनेगा और कार्यकर्ता उसको मजबूत करने का काम करेंगे। उन्होंने कहा कांग्रेस की विचारधारा को हर घर तक पहुंचना है।
बैठक में बदरीनाथ के विधायक लखपत बुटोला ने कहा कार्यकर्ता ही पार्टी के विचार है पार्टी की मुख्य विचार धारा को आगे बढ़ाने का कार्य करते है। इसलिए सभी कार्यकर्ताओं के सहमति से जिलाध्यक्ष का चुनाव होगा। प्रत्येक ब्लॉक में बैठक आयोजित की जा रही है। सभी कार्यकर्ता चाहते हैं जिलाध्यक्ष ऐसा है जो 2027 में होने वाले विधानसभा चुनाव में चमोली जनपद की तीनों सीटों के विजयश्री दिलवाने में अहम भूमिका अदा करे। इस दौरान पीसीसी के पर्यवेक्षक व पूर्व काबिना मंत्री शूरवीर सजवाण, जखोली के पूर्व प्रमुख प्रदीप थपलियाल, जीएमवीएन के पूर्व उपाध्यक्ष राजेंद्र भंडारी, जिलाध्यक्ष मुकेश नेगी, पोखरी की ब्लॉक प्रमुख राजी देवी, देवाल के पूर्व ब्लॉक प्रमुख डीडी कुनियाल, अधिवक्ता श्रवण सती, जिला महामंत्री संदीप झिक्वाण, पीसीसी अरविंद नेगी, सुरेश डिमरी, ब्लॉक अध्यक्ष रविंद्र नेगी, मयंक नेगी, जीतेंद्र नेगी, पूर्व प्रमुख प्रीति भंडरी व विनीता देवी, कर्ण सिंह नेगी आदि मौजूद रहे।