राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोटद्वार के वर्ष 1947 के छात्रों ने किया गोल्डन जुबली का आयोजन, छात्र जीवन से लेकर नौकरी के रिटायरमेंट तक के पलों को किया साझा

by

कोटद्वार : उत्तर प्रदेश सरकार ने जुलाई 1971 में डॉ. पीतांबर दत्त बड़थ्वाल हिमालयन राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोटद्वार की स्थापना की थी। इस ऐतिहासिक महाविद्यालय के 1974-76 बैच के एमएससी जूलॉजी के छात्रों ने गोल्डन जुबली का आयोजन दो दिन पहले कोटद्वार के एक स्थानीय होटल में किया गया। जिसमें अधिकांश छात्र छात्राएं जो इस समय कई बड़े पदों पर आसीन होकर सेवा निवृत हो चुके हैं, उनके द्वारा बड़े ही धूमधाम से इस आयोजन को मनाया गया।

इस अवसर पर उस समय रहे प्रोफेसर रौतेला एवं प्रोफेसर जोशी भी अपनी पत्नियों के साथ उपस्थित रहे। सभी उपस्थित छात्र अपनी-अपनी पत्नियों को साथ लेकर आए थे। इस उत्सव का आयोजन उस समय के छात्र रहे अनिल शास्त्री और धर्मेश कुमार द्वारा किया गया। आयोजन में अनिल शास्त्री, धर्मेश कुमार ,हरेंद्र सिंह रावत, सुरेंद्र सिंह चौहान, ठाकुर सिंह चौहान, ख्याली राम सुंदरियल, बी डी ज़ख्मोला, धीरज बहादुर राजपूत, विजय वीर सहित कई छात्र मौजूद रहे। धर्मेश कुमार द्वारा सभी छात्रों का 50 वर्षों का लेखा-जोखा तैयार कर उनके क्षेत्र के फोटोग्राफ तथा मौजूदा फोटोग्राफ का संकलन कर एक मैगजीन तैयार की गई, जो सभी को दी गई। अनिल शास्त्री द्वारा तैयार किए गए स्मृति चिन्ह दोनों प्रोफेसर और सभी साथियों को दिया गया जिसके बाद सभी साथियों ने एक दूसरे से भावभीनी विदाई दी।

Related Posts