आन्नेकी के पास निर्मित हो रहा वैली ब्रिज आगामी 10 अगस्त तक बनकर हो जायेगा तैयार – डीएम धीराज सिंह गर्ब्याल

by janchetnajagran
 
हरिद्वार : जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने शुक्रवार को रोशनाबाद-बिहारीगढ़ मोटर मार्ग पर आन्नेकी के पास बरसात से क्षतिग्रस्त हुये सेतु के स्थान पर निर्मित हो रहे वैली ब्रिज को जल्द से जल्द आम जन के लिये उपलब्ध कराने की दृष्टि से वैली ब्रिज का निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने मौके पर अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे इस वैली ब्रिज को युद्ध स्तर पर तैयार करते हुये आगामी 10 अगस्त तक आम जन को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने इस मौके पर अधिकारियों से जनपद के अन्य पुलों तथा सड़कों के सम्बन्ध में भी विस्तार से जानकारी ली। इस अवसर पर एसडीएम पूरण सिंह राणा, अधिशासी अभियन्ता सुरेश तोमर, आपदा प्रबन्धन अधिकारी मीरा रावत सहित सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित थे। 





Related Posts