9
- ब्यासघाट के बागी गाँव में तीन दिवसीय नयार उत्सव का हो रहा आयोजन
- नयार उत्सव के दूसरे दिन देश व प्रदेश के कई राफ्टर व कायाकर्स ने साहसिक खेलों में किया प्रतिभाग
पौड़ी : नयार उत्सव-2024 के दूसरे दिन विभिन्न रोमांचक खेल गतिविधियों का आयोजन किया गया, जिसमें प्रतिभागियों ने बड़ी उत्साह के साथ भाग लिया। वहीं बीते दिन रात्रि को बागी गाँव में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी किया गया। साहसिक खेल प्रतियोगिता में शामिल राफ्टिंग दलों को स्थानीय विधायक राजकुमार पोरी ने उमरासू से हरी झंडी दिखाकर गंतव्य स्थल व्यास घाट के लिए रवाना किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजनों से जनपद पौड़ी को देश-प्रदेश के अलावा विदेशों में भी अलग पहचान मिलेगी। इसके साथ ही, नयार नदी में कयाकिंग और वॉटर स्पोर्ट्स की रोमांचक प्रतियोगिताएँ भी आयोजित की गईं, जहाँ प्रतिभागियों ने अपनी साहसिक क्षमताओं का परिचय दिया। गंगा नदी में राफ्टिंग के आयोजन ने भी दर्शकों का ध्यान आकर्षित किया। तीन दिवसीय नयार उत्सव को रोमांचक गतिविधियों और खेल प्रतियोगिताओं के साथ भव्य रूप में मनाया जा रहा है, जो क्षेत्रीय और राष्ट्रीय स्तर के खेल प्रेमियों के लिए आकर्षण का केंद्र बन गया है।
नयार उत्सव में प्रतिभाग कर रहे फिशिंग गाइडों, राफ्टिंग दल, कयाकिंग व स्थानीय लोगों ने जिलाधिकारी का धन्यवाद देते हुए कहा कि उनके मार्ग दर्शन में कराए जा रहे साहसिक गतिविधियों से जनपद को एक अलग पहचान मिलेगी। जिससे स्थानीय लोगों को स्वरोजगार के अवसर भी प्राप्त होंगे। उन्होंने यह भी कहा कि जिला प्रशासन के सहयोग से हर साहसिक गतिविधियों को बेहतर ढंग से आयोजित किया जा रहा है। इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी गिरीश गुणवंत, संयुक्त मजिस्ट्रेट दीपक रामचंद्र सेठ, पीडी डीआरडीए विवेक कुमार उपाध्याय, उपजिलाधिकारी यमकेश्वर चतर सिंह चौहान, जिला पर्यटन अधिकारी खुशाल सिंह नेगी, अर्थ एवं संख्या अधिकारी राम सलोने, युवा कल्याण अधिकारी रविंद्र फोनिया, खेल अधिकारी संदीप डुकलान सहित अन्य अधिकारी, प्रतिभागी व ग्रामीण उपस्थित थे।