47
टिहरी : सर्वजन हिताय संस्था ने उत्तराखंड की संस्कृति को संरक्षित रखने के लिए पौधारोपण कर मनाया हरेला पर्व । 16 जुलाई 2023 को सर्वजन हिताय संस्था की ओर से SRT कैम्पस बादशाहीथौल चंबा मे पौधारोपण कर हरेला पर्व कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें जिला प्रभारी जगदीश नेगी, महर, अक्षत, पवन बिजल्वाण, नितेश परमार, पूर्व प्रधानाचार्य MSA चंबा विजयपाल सिंह रौथान, छात्र संघ अध्यक्ष दीपक गुंसोला, सुनीता पंवार, गीता, कनिष्क, तनिष्क उपस्थित रहे। सर्वजन हिताय संस्था सचिव गौतम सजवान और कोषाध्यक्ष निवेदिता परमार ने उत्तराखंड की संस्कृति और हरेला पर्व के महत्व को बताते हुए सर्वजन हिताय संस्था की ओर से प्रदेश वासियों को बधाई दी तथा अपनी संस्कृति और सभ्यता को बढावा देने की अपील की।