28
कोटद्वार (गौरव गोदियाल)। जिस चिलचिलाती धूप में आप घर से बाहर निकलते में भी कतरा रहे हैं, उस धूप में यातायात व्यवस्था को सुधारने के लिए पुलिस के जवान व अधिकारी तिराहे, चौराहों पर तप रहे हैं ताकि यातायात व्यवस्था सुचारू रूप से चल सके । जाम की स्थिति पैदा न हो । शहर की यातायात व्यवस्था किसी से छिपी नहीं है। अतिक्रमण व आड़े-तिरछे वाहनों के चलते बाजारों व सार्वजनिक स्थानों का बुरा हाल है। चौराहों पर लोग नियमों का पालन नहीं करते, जिससे अक्सर जाम की समस्या बनी रहती है। वहीं इन दिनों तेज धूप ने परेशानी और बढ़ा दी है। सोमवार व मंगलवार को लगातार तापमान 46 से अधिक था। लेकिन, यातायात पुलिस के अधिकारी, सिपाहियों व होमगार्ड चौराहों पर मुस्तैद मिले। लालबत्ती चौक, झंडाचौक, कौड़ियां तिराहा व देवी मंदिर तिराहा, पुराना एआरटीओ तिराहा आदि पर भीषण गर्मी में भी जवान लोगों को यही सीख दे रहे हैं कि नियमों का पालन करें। यहां सिपाहियों के साथ होगमार्ड व पीआरडी के जवान भी मुस्तैद थे। यातायात पुलिस के सिपाहियों का कहना है कि गर्मी ने बुरा हाल कर दिया है लेकिन, ड्यूटी सर्वोपरि है। कोशिश यही रहती है कि किसी भी हालात में व्यवस्था न बिगड़े।