1
नैनीताल : नैनीताल जिले के ज्योलिकोट आमपड़ाव क्षेत्र में देर रात एक टेम्पो ट्रैवलर वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया। वाहन में कुल 18 लोग सवार थे। हादसे की सूचना मिलते ही SDRF पोस्ट नैनीताल की टीम सब-इंस्पेक्टर मनीष भाकुनी के नेतृत्व में तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई।
मौके पर पहुँचने पर पाया गया कि वाहन अनियंत्रित होकर सड़क से लगभग 15 मीटर नीचे जा गिरा था। SDRF टीम ने त्वरित रेस्क्यू अभियान चलाते हुए 15 घायलों को सुरक्षित निकालकर उपचार के लिए हल्द्वानी अस्पताल भेजा। दुर्भाग्यवश, हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जिनके शवों को स्थानीय पुलिस के सुपुर्द किया गया है। वहीं एक व्यक्ति अब भी लापता बताया जा रहा है, जिसकी तलाश SDRF व पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा की जा रही है।
