“एक पेड़ माँ के नाम” अभियान के तहत किया वृक्षारोपण

by

कोटद्वार। लैंसडौन वन प्रभाग की कोटद्वार रेंज के अंतर्गत गुलरझाला बीट में “एक पेड़ माँ के नाम” अभियान के तहत वन कर्मचारियों और आज तक के सवांदाता विकास वर्मा के द्वारा वृक्षारोपण किया गया. वही गुलरझाला बीट के कम्पार्टमेंट सिगड़ी कक्ष संख्या 17(ब) में वन्य जीव वास स्थल का निर्माण किया जा रहा है. जिसमे 12 हेक्तियर वन भूमि में छः हजार बॉस के पौधे लगाए गए है. वन दरोगा गंभीर सिंह तोमर ने बताया कि वन्य जीव वास स्थल का निर्माण प्रभागीय वनाधिकारी नवीन पंत, उप प्रभागीय वनाधिकारी पूजा पयाल व रेंज अधिकारी विपिन जोशी के निर्देशो पर किया जा रहा है. इस मौके पर गंभीर सिंह तोमर वन दरोगा गुलरझाला बीट, सुरेंद्र रावत वन रक्षक, चंद्रमोहन सहित कई लोग मौजूद रहे.

Related Posts