भगवंत ग्लोबल विश्वविद्यालय में मनाया गया नवागन्तुक छात्र-छात्राओं का दो दिवसीय ओरिएण्टेशन कार्यक्रम

by

कोटद्वार : भाबर स्थित भगवंत ग्लोबल विश्वविद्यालय में 25 व 26 अगस्त को नवागन्तुक छात्र-छात्राओं का ओरिएण्टेशन डे मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रतिकुलपति प्रो. पीएस राणा द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। प्रो. राणा ने इस अवसर पर बोलते हुए सर्वप्रथम उपस्थित सभी अभिभावकों व छात्र-छात्राओं का विश्वविद्यालय में प्रवेश एवं आगमन हेतु स्वागत किया व उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी। उन्होंने विश्वविद्यालय में संचालित पाठ्यक्रमों व नये शुरू होने वाले पाठ्यक्रमों के बारे में बताया। विभागवार विस्तृत रुप से प्रस्तुति दी गयी। कार्यक्रम समन्वयक ज्योति नेगी ने विश्वविद्यालय की पावर प्वाईंट प्रस्तुति दी व कार्यक्रम का संचालन किया ।

कार्यक्रम में परीक्षा नियंत्रक डॉ. सरवानन, सहा. कुलसचिव अरुण कुमार, डॉ. अनुज, डॉ. दिव्या, राहुल राजपूत, हर्षित शर्मा, श्वेता डोबरियाल, हिमानी नेगी, विकास पाल, विकास, पिंकी, रक्षंदा, सुमन, मिलन, मीनू, रीना, जूही, साक्षी, शशि, बृजेश, इतिका, अभिनव, रुचि, उज्वल, रोहित, रबीन्द्र, हिमांशु, शैलेश, कमल, कुसुम, रुपाली आदि सभी शिक्षक, कर्मचारी व छात्र -छात्राएं सम्मिलित हुए। विश्वविद्यालय के चेयरमैन डॉ. अनिल सिंह, चेयरपर्सन डॉ. आशा सिंह, डॉ. विभांशु विक्रम सिंह ने सभी नवागंतुक छात्र-छात्राओं को प्रवेश हेतु बधाई दी व उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

Related Posts