चिन्यालीसौड़ में वाहन दुर्घटनाग्रस्त, दो की मौत, एक घायल

by janchetnajagran
 
उत्तरकाशी (कीर्ति निधि सजवाण):  धरासू पुल के सामने बड़ेथी से बनचौरा मार्ग पर एक वाहन दुर्घटना ग्रस्त होने की सूचना हैं। SDRF व धरासू पुलिस, 108 एम्बुलेंस टीम मौके पर रवाना। दो व्यक्तियों की मौत व एक व्यक्ति घायल हो गया है। सेलेरियो कार लगभग 400 से 500 मीटर नीचे गिरी है घायल व्यक्ति को 108 एंबुलेंस के माध्यम से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चिन्यालीसौड़ ले जाया गया है। रेस्क्यू किया जा रहा है। वाहन में तीन लोग सवार होने की सूचना।

मृतक का विवरण

  1. पवना देवी पत्नी रुकम सिंह, उम्र लगभग 48 वर्ष, निवासी- ग्राम इंद्रा गांव, चिन्यालीसौड़।
  2.   विकास सिंह पुत्र रुकम सिंह, उम्र 22 वर्ष, ग्राम इंद्रा, चिन्यालीसौड़।

 घायल का विवरण

  1. भूपेन्द्र सिंह पुत्र रुकम सिंह, उम्र 25 वर्ष, ग्राम इंद्रा, चिन्यालीसौड़।


Related Posts