ज्वैलर्स शॉप चोरी के दो और आरोपित गिरफ्तार

by

गोपेश्वर (चमोली)। चमोली जिले के कर्णप्रयाग पुलिस ने  ज्वैलरी शॉप चोरी मामले में फरार चल रहे दो और अभियुक्तों को धर दबोच लिया है।

कर्णप्रयाग के महादेव ज्वैलर्स में हुई चोरी की घटना में फरार चल रहे दो अभियुक्तों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इससे अंतरराज्यीय गिरोह के सभी 6 सदस्य अब पुलिस की गिरफ्त में आ चुके हैं। गिरफ्तार अभियुक्तों में ऊधमसिंह नगर के बाजावाला निवासी संजीव कुमार उर्फ सोनू तथा मुरादाबाद के अब्दुलाबाडा निवासी सुनीता शामिल है। पुलिस ने बताया कि एसपी सर्वेश पंवार के निर्देशन में अभियुक्तों की धर पकड़ के लिए इलेक्ट्रानिक सर्विलांस तथा मुखबिर तंत्र के सहयोग से यह सफलता मिली है।

बताते चलें कि बीते 12 जून को कर्णप्रयाग के महादेव ज्वैलर्स से लगभग 1.25 लाख के गहनों की चोरी हुई थी। इस मामले में पहले ही 4 अभियुक्त (2 महिला व 2 पुरुष) को कोटद्वार से गिरफ्तार कर दिया गया था।  फरार चल रहे अभियुक्तों की तलाश में पुलिस लगातार निगरानी और दबिश दे रही थी। अब इस मामले के दोनों फरार चल रहे अभियुक्तों को भी गिरफ्तार कर लिया गया है।

Related Posts