7
गोपेश्वर (चमोली)। फूलों की घाटी जाने वाले मार्ग पर मंगलवार को भूस्खलन के चलते पहाड़ी से गिरे पत्थर की चपेट में आने से एक महिला और एक युवक घायल हो गये। सूचना मिलने पर एसडीआरएफ की टीम ने मौके पर पहुंचकर घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें घाघरिया अस्पताल पहुंचाया।
मंगलवार को पुलिस चौकी घांघरिया की ओर से एसडीआरएफ टीम को सूचना दी गई घाघरिया मार्ग पर भूस्खलन की चपेट में एक व्यक्ति आ गया है। एसडीआरएफ के अपर उपनिरीक्षक देवेंद्र नेगी के नेतृत्व में टीम मौके पर पहुंची जहां पहुंच कर पता चला की दो लोग चोटिल हुए है। जिसमें एक युवक जिसके सिर और एक महिला जिसके हाथ पर गंभीर चोट लगी थी, को प्राथमिक उपचार देकर उनका खून बहना रोका गया जिसके उपरांत टीम की ओर से दोनो घायलों को घाघरिया पहुंचाकर अस्पताल में भर्ती कराया गया।
घायलों के नाम
- नमिता पत्नी रविप्रकाश उम्र 41 वर्ष, निवासी सर्वे होम नगर बन्दरकरा बैगलोर।
- दयाल पुत्र करीम, उम्र 28 वर्ष निवासी मिकासा स्कायर रामनगर चैन्नई।