पुरोला : पेट्रोल पंप के पास अनियंत्रित होकर वाहन दुर्घटनाग्रस्त, 02 घायल

by janchetnajagran

 

उत्तरकाशी (कीर्ति निधि सजवाण): उत्तरकाशी के तहसील पुरोला में पेट्रोल पंप के पास सुबह अल्टो कार वाहन संख्या एचपी 24c 3502 अनियंत्रित होकर कमल नदी में गिरकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। दुर्घटना की सूचना मिलते ही मौके पर एसडीआरएफ, पुलिस व स्थानीय लोगों के द्वारा घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पुरोला लाया गया। घायलों में विवेक पुत्र देशराज उम्र 32 वर्ष निवासी बिलासपुर हिमाचल प्रदेश गंभीर रूप से घायल व देवराज पुत्र प्रेमलाल उम्र 35 वर्ष बिलासपुर हिमाचल प्रदेश सामान्य रूप से घायल हुए । गंभीर रूप से घायल का प्राथमिक उपचार करने के बाद हायर सेंटर देहरादून के लिए रेफर किया गया




Related Posts