33
सतपुली । चौकी दुधारखाल क्षेत्र में वाहन संख्या JK08 E 5439 पिकअप जो कि कठवाड़ा से बबीना आ रहे थे । जैसे ही टसीला से आगे पहुंचे तो उक्त वाहन अनियंत्रित होकर करीब 200 मीटर नीचे गहरी खाई में गिर गया । वाहन में चालक के अतिरिक्त दो अन्य लोग और सवार थे । वाहन में सवार व्यक्ति जल जीवन मिशन के तहत नयार नदी के किनारे गुजर खंड पंपिंग योजना में मजदूरी का काम कर रहे थे तथा वाहन में पाइप लेकर जा रहे थे । घायलों में मोहम्मद अख्तर पुत्र मोहम्मद हनीफ निवासी थलकोट थाना चिशाना जिला रयाली जम्मू कश्मीर उम्र 20 वर्ष, मोहम्मद इमरान पुत्र मोहम्मद यूसुफ निवासी उपरोक्त उम्र 25 वर्ष व कयूम पुत्र मोहम्मद हनीफ निवासी सगलीकोट थाना चिसाना जिला रयाली जम्मू कश्मीर उम्र 30 वर्ष चोटिल हो गए है । वहीं सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची तथा स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को रेस्क्यू कर खाई से बाहर निकाला गया । जिन्हें 108 की मदद से चिकित्सालय में भेजा गया है और खबर लिखे जाने तक उनका उपचार जारी है ।