22
- 02 गुमशुदा को राजस्थान राज्य से किया गया सकुशल बरामद
चंपावत : नेपाल राष्ट्र के महेंद्रनगर थाना से 10 मई 2024 को इंस्पेक्टर जीवन गुरुंग और परिजनों द्वारा चंपावत पुलिस , एसओजी , एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट बनबसा को अवगत कराया की नेपाल से एक लड़का व लड़की जो नाबालिग हैं जो आपस में रिश्तेदार भी हैं । अपने घर से भागकर भारत राष्ट्र में कहीं चले गए हैं। साथ ही आशंका जताई की कहीं हमारे बच्चे गलत हाथों में ना चले जाएं और उनका भविष्य खराब ना हों जाए, दोनो इससे पहले कभी भी अकेले बाहर भी नही निकले हैं। कृपया हमारी मदद करें और उनकी तलाश करें।
उक्त सूचना पर तत्काल कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम द्वारा क्षेत्र में सघन चेकिंग अभियान चलाते हुए मुखबिरों को सक्रिय किया गया तथा सरहदीय जनपदों /राज्यों को भी गुमशुदाओँ की सूचना दी गई तथा social media और सर्विलेंस के माध्यम से भी गुमशुदाओ को ट्रेस करने का प्रयास किया गया। जिसके परिणाम स्वरूप उक्त दोनों गुमशुदाओ का अलवर, राजस्थान राज्य में होना प्रकाश में आने पर तत्काल राजस्थान पुलिस को सूचित किया गया । राजस्थान पुलिस के सहयोग से दोनो गुमशुदाओ को अलवर से सकुशल बरामद किया। उक्त संबंध में नेपाल पुलिस तथा गुमशुदाओ के परिजनों को सूचित किया गया।
सूचना प्राप्त होते ही दिनांक 22 मई 2024 को उक्त दोनों गुमशुदाओ को उनके परिजन अलवर राजस्थान से बनबसा लेकर आए जहां उन्होंने चंपावत पुलिस के मानवीय दृष्टिकोण और त्वरित कार्यवाही करने पर धन्यवाद अदा किया और गुमशुदाओं की सकुशल बारामदगी पर आभार जताते हुए उत्तराखंड पुलिस की मुक्त कंठ से प्रशंसा की । परिजनों द्वारा बताया कि वह अग्रिम कार्रवाई अपने राष्ट्र नेपाल थाना महेंद्रनगर जाकर करेंगे।
पुलिस टीम
- उपनिरीक्षक सुरेंद्र खड़ायत, प्रभारी AHTU
- उपनिरीक्षक मनीष खत्री, प्रभारी एसओजी
- उपनिरीक्षक ललित पांडेय, चौकी प्रभारी शारदा बैराज
- HC गणेश सिंह बिष्ट
- HC रघुनाथ सिंह
- HC जगवीर सिंह
- C सुरेंद्र सिंह बिष्ट
- C गिरीश भट्ट