एसपी अजय गणपति के निर्देशन में भारत-नेपाल सीमा पर हुई बड़ी कार्रवाई, बनबसा पुलिस व एसएसबी ने 4.22 लाख भारतीय मुद्रा और लाखों की ज्वैलरी की जब्त

by

बनबसा/चम्पावत : त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों को लेकर जिले में सतर्कता बढ़ा दी गई है। पुलिस अधीक्षक अजय गणपति के निर्देश पर अवैध मादक पदार्थों, संदिग्ध वस्तुओं व व्यक्तियों की धरपकड़ के अभियान के तहत थाना बनबसा पुलिस ने भारत-नेपाल सीमा पर बड़ी सफलता प्राप्त की है। 6 जुलाई को चौकी शारदा बैराज क्षेत्र में बनबसा पुलिस और SSB टीम की संयुक्त चेकिंग के दौरान कुल ₹4,22,100 की नकदी और लाखों रुपये मूल्य की ज्वेलरी व अन्य कीमती सामान बरामद किया गया है।

थाना बनबसा पुलिस द्वारा भारत नेपाल सीमा पर पकड़े गये 422100/- भारतीय मुद्रा व लाखो रुपये की ज्वैलरी। पुलिस अधीक्षक अजय गणपति के आदेश के अनुपालन में एवंं क्षेत्राधिकारी टनकपुर के निकट पर्यवेक्षण मे थानाध्यक्ष बनबसा के नेतृत्व मे आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दृष्टिगत अवैध मादक पदार्थ, सदिग्ध वस्तु,व्यक्तियो की चैकिंग हेतु निर्देशित किया गया है। उक्त के क्रम मे 06 जुलाई 2025 को चौकी शारदा बैराज थाना बनबसा क्षेत्रान्तर्गत बनबसा पुलिस टीम व एसएसबी टीम की संयुक्त कार्यवाही मे भारत-नेपाल सीमा पर निम्न सदिग्ध सामानों/रुपये की बरामदगी की गई है। जिसका विवरण है। उक्त बरामदगी के सम्बन्ध मे जांच प्रचलित है।

बरामद रुपये

  • 500 के 825 नोट कुल 412500/ रुपये
  • 100 के 96 नोट कुल 9600/
  • कुल 4,22100 भारतीय मुद्रा

बरामद ज्वेलरी

  • 02 कड़े पीली धातु – काला सिल्वर डिजाइन
  • एक कड़ा पीली धातु तारनुमा
  •  एक कड़ा पीली धातु लाल हरे बेगनी नग वाले
  • एक कड़ा पीली धातु बड़ा
  • एक कड़ा पीली धातु पीला सफ़ेद
  • एक कड़ा पीली धातु छोटा
  • एक हार पीली धातु सफ़ेद नग लगा
  • एक हार पीली धातु चैन/ पैंडल लगा
  • एक पीली धातु चैन/ पैंडल गुलाबी सफ़ेद नग लगा
  • एक चैन पीली धातु छल्ले नुमा
  • एक चैन पीली धातु मोटा
  • एक चैन पीली धातु पतला
  • एक चैन पीली धातु पैंडल सहित सफ़ेद नग लगे
  • एक चैन पीली धातु सफ़ेद बड़े नग
  • एक चैन पीली और सफ़ेद धातु पतली
  • एक ब्रेसलेट पीली धातु
  • एक हारनुमा चैन पीली धातु सफ़ेद नग जड़ी
  • एक अंगूठी पीली धातु गुलाबी नग.
  • एक अंगूठी पीली धातु तार नुमा
  • अंगूठी पीली धातु छोटी -03 नग
  • एक रिंग पीली धातु छोटी
  • एक जोड़ी कुंडल पीली धातु
  • एक जोड़ी टॉप्स पीली धातु काला नग जड़ा
  • एक जोड़ी टॉप्स पीली धातु गुलाबी नग जड़ा
  • एक जोड़ी टॉप्स पीली धातु सफ़ेद नग जड़ा शंखनुमा
  • एक जोड़ी झुमका पीली धातु हरा नग
  • एक पेंडल पीली धातु सफ़ेद नग जड़ा पत्तिनुमा बीच में तीन नग जडित
  • एक पेंडल पीली धातु सफ़ेद नग जडित अंग्रेजी का आठ नुमा
  • एक बाली पीली धातु सफ़ेद तीन बड़े नग जडित
  • एक टॉप्स पीली धातु पीला बड़ा नग जडित
  • एक टॉप्स पीली धातु सफ़ेद मोती लटकन सहित
  • एक जोड़ी टॉप्स, झुमका पीली धातु, गुलाबी सफ़ेद मोती जडित
  • एक हार सफ़ेद मोती पीली धातु पेंडल सहित
  • एक जोड़ी कड़ा कॉपर रंग का सफ़ेद व गुलाबी नग जडित
  • एक हार कॉपर व सिल्वर कलर मिक्स गुलाबी व सफ़ेद नग जडित
  • एक जोड़ी टॉप्स कॉपर व सिल्वर कलर मिक्स गुलाबी व सफ़ेद नग जडित
  • दो अदद सिल्वर कलर कमर के लटकन
  • चार अदद कड़े पीली व सफ़ेद धातु मिक्स सफ़ेद नग जडित
  • एक कडा सफ़ेद धातु बिच में पीली लाइन
  • एक कडा सफ़ेद धातु तीन जगह सफ़ेद नग जडित
  • एक ब्रेसलेट सफ़ेद धातु कड़ानुमा सफ़ेद व गुलाबी नग जडित
  • एक चम्मच सफ़ेद धातु
  • एक सिक्का अंडानुमा विक्टोरिया कुइन लिखा है
  • एक सिक्का पेंडल नुमा सफ़ेद धातु लक्ष्मी गणेश चित्र बना है
  • एक सिक्का छोटा सफ़ेद धातु वैष्णो देवी लिखा है
  • एक घडी लेडीज सिमेक्स कंपनी कॉपर कलर
  • एक घडी लेडीज राग टाइटन कम्पनी गोल्डन कलर
  • एक घडी जेन्ट्स GIORDANO कम्पनी
  • एक घडी लेडीज छोटी टाइटन गोल्डन सफ़ेद कलर
  • एक जोड़ी टॉप्स पीली धातु सफ़ेद नग जडित चैन लगा
  • एक हार सफ़ेद व पीली धातु गुलाबी नग जडित पेंडल
  • एक जोड़ी टॉप्स मय चैन पीली धातु गुलाबी नग जडित
  • एक टॉप्स पीलि धातु गुलाबी नग जडित
  • एक ब्रेसलेट बड़ा पीली धातु
  • एक कुंडल बड़ा पीली धातु गुलाबी नग जडित
  • जूडा पिन जंजीर नुमा -02 अदद
  • एक जोड़ी टॉप्स सफ़ेद गुलाबी नग जडित
  • एक जोड़ी कान के चैनदार झुमके
  • एक चैन पीली सफ़ेद धातु
  • एक मांग टीका पीली धातु सफ़ेद नग जडित
  • एक माला सफ़ेद नीला हरा मोती जडित
  • एक ब्रेसलेट हरे मोती जडित
  •  एक पेंडल पीली धातु पीला बड़ा नग / सफ़ेद नग जडित
  •  एक अंडाकार सफ़ेद नग जडित पेंडल
  • तेरह सिक्के कॉपर कलर
  •  दस सिक्के सिल्वर कलर
  • एक सिक्का 5 रूपया पीली धातु
  • एक छेद्नुमा सिक्का कॉपर कलर
  • दो स्मार्ट मोबाइल फोन VIVO कम्पनी
  •  चैनदार पिट्ठू बैग ग्रे कलर
  • चैनदार पिट्ठू बैग काला कलर

पुलिस टीम

  • सुरेन्द्र सिह कोरंगा थानाध्यक्ष बनबसा
  • उपनिरीक्षक अरविन्द गुप्ता प्रभारी चौकी शारदा बैराज बनबसा
  • हेड कांस्टेबल 99 सीपी पूरन आर्या
  • हेड कांस्टेबल 181 सीपी विजय सिह राणा

SSB टीम

  •  AC जसोबंता सेनापति
  • SSB ASI जयपाल
  • कानि. GD अशोक कुमार
  • म. कानि. GD संध्या कुमारी

Related Posts