एसएसपी अजय सिंह के निर्देशन में गौकशी करने वालों पर कड़ी कार्यवाही जारी, लक्सर पुलिस ने गोमांस व गौकशी के उपकरण सहित 01 महिला को किया गिरफ्तार, एक फरार

by janchetnajagran
 
लक्सर : गोवंश की तस्करी व गोकशी पर लगाम लगाने के लिए ठोस कदम उठाने के सम्बन्ध में एसएसपी अजय सिंह द्वारा दिए गए निर्देश के क्रम में पुलिस टीम ने 07 अप्रैल 2023 को द्वारा मुखबिर की सूचना पर ग्राम  सुल्तानपुर में ओचक दबिश दी। दबिश की आहट पाकर अभियुक्त वकील मौके से फरार हो गया। पुलिस टीम ने अभियुक्त वकील की पत्नी मुनसरिना को गोमांस व मांस काटने के उपकरणों सहित हिरासत में लिया गया। पशु चिकित्सक को बुलाकर टीम द्वारा आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की गयी। फरार अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु लगातार प्रयास किये जा रहे है। 

 गिरफ्तार अभियुक्ता 

  1. मुनसरिना पत्नी वकील निवासी सुल्तानपुर लक्सर 

 फरार अभियुक्त

  1. वकील पुत्र जमील निवासी-सुल्तानपुर लक्सर 

 पुलिस टीम 

  1. उपनिरीक्षक मनोज नौटियाल (चौकी प्रभारी सुल्तानपुर)
  2. उपनिरीक्षक नरेन्द्र तोमर
  3. कानि० अजीत तोमर

Related Posts