डीएम धीराज सिंह गर्ब्याल एवं एसएसपी अजय सिंह के नेतृत्व में कांवड़ मेला को निर्विघ्न व सकुशल सम्पन्न कराये जाने के लिए किया गया फ्लैग मार्च

by janchetnajagran

हरिद्वार : जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह के नेतृत्व में  कांवड़ मेला-2023 को निर्विघ्न व सकुशल सम्पन्न कराये जाने हेतु मंगलवार को कांवड़ मेला में तैनात जोनल/सेक्टर मजिस्ट्रेटों व पुलिस/सुरक्षा बल के साथ मेला नियंत्रण भवन(सी0सी0आर0) से फ्लैग मार्च किया गया। जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह के नेतृत्व में  फ्लैग मार्च मेला नियंत्रण भवन(सी0सी0आर0) से  प्रारम्भ होकर गड्ढा पार्किंग, केशव आश्रम, अण्डर ब्रिज, आइरिश ब्रिज, शंकराचार्य चौक, सर्विस लेन, प्रेमनगर आश्रम चौक, सर्विस लेन, सिंह द्वार, आर्य नगर चौक, ऊंचा पुल, दुर्गा चौक, लाल पुल, जटवाड़ा पुल, नहर पटरी, मंगलौर होते हुये  फ्लैग मार्च नारसन बार्डर पहुंचा….., जहां उत्तर प्रदेश के अधिकारीगण भी उपस्थित थे। नारसन बार्डर पर कांवड़ मेला-2023 को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु अधिकारियों के बीच विस्तृत विचार विचार-विमर्श हुआ तथा सम्बन्धित को दिशा-निदेश दिये गये। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी प्रतीक जैन, अपर जिलाधिकारी(वित्त एवं राजस्व) बीर सिंह बुदियाल, एसपी सिंटी स्वतंत्र कुमार, एसपी देहात एसके सिंह, एसपी ट्रैफिक रेखा यादव, सीओ ट्रैफिक राकेश रावत, सीओ निहारिका सेमवाल, कांवड़ मेला में तैनात जोनल/सेक्टर मजिस्ट्रेटों व पुलिस/सुरक्षा बल सहित सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित थे।



Related Posts