उत्तराखंड सरकार ने अंकिता भंडारी केस में लिया बड़ा फैसला, डीएम डॉ. आशीष चौहान ने प्रेस वार्ता कर दी जानकारी, अंकिता के परिजनों ने सीएम धामी को कहा धन्यवाद

by janchetnajagran
 
पौड़ी : वर्तमान में गतिमान मामलों को लेकर जिलाधिकारी गढ़वाल डॉ. आशीष चौहान ने जिला कार्यालय में प्रेस वार्ता आहूत की गई,  जिसमें इन मुद्दों पर मीडिया के साथ जानकारी साझा की गई। स्वर्गीय अंकिता भंडारी के परिजनों की अपेक्षा के अनुरूप अधिवक्ता के हटने की जानकारी जिला प्रशासन द्वारा अंकिता के परिजनों को दी गई, जिस पर अंकिता भंडारी के परिजनों द्वारा प्रदेश के मुख्यमंत्री जी, शासन व जिला प्रशासन का धन्यवाद ज्ञापित किया गया। आपदा के कारण कोटद्वार मैं मालन नदी पर बने पुल टूटने की घटना को लेकर जिलाधिकारी ने कहा कि भाबर को कोटद्वार से जोड़ने के लिए वैकल्पिक मार्ग उपलब्ध है । इसके अलावा एक अन्य वैकल्पिक मार्ग के रूप में बीआरओ द्वारा 50 मीटर स्पान ब्रिज का निर्माण करने को लेकर बीआरओ मौके पर मौजूद है। जिलाधिकारी ने कहा कि नीलकंठ क्षेत्र में कांवड़ यात्रा को लेकर निरंतर स्थलीय निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया जा रहा है। गत दिवस बाघ खाला से नीलकंठ के रास्ते पर मोनी बाबा आश्रम तक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया।
 

Related Posts