हरिद्वार : सिडकुल क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। छोटे भाई द्वारा मोबाइल फोन ज्यादा चलाने पर डांट लगाने से नाराज़ 17 वर्षीय नाबालिग लड़की ने चूहे मारने की दवा (सेल्फॉस) खा ली। अस्पताल ले जाने पर उसकी मौत हो गई। पुलिस के अनुसार मृतका मूल रूप से उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले के थाना सिंगही क्षेत्र के ग्राम निंबोरिया की रहने वाली थी। उसका नाम बताया जा रहा है – मेलाराम की बेटी (नाम गोपनीय रखा गया है क्योंकि नाबालिग है)। पूरा परिवार मजदूरी करता है और सिडकुल की विभिन्न फैक्ट्रियों में काम करता है। वर्तमान में परिवार औरंगाबाद, सिडकुल में किराए के मकान में रहता था।
पुलिस के अनुसार
- दो दिन पहले छोटे भाई ने बहन को देर रात तक मोबाइल चलाने से मना किया था।
- इस बात पर दोनों में कहासुनी हो गई थी।
- बहन अक्सर घंटों फोन पर बात करती रहती थी, जिसे लेकर भाई पहले भी कई बार टोक-टोक कर चुका था।
- रात में फिर विवाद हुआ और नाराज़ होकर लड़की ने चूहे मारने की दवा पी ली।
- परिजन उसे तुरंत कलियर थाना क्षेत्र के धनौरी स्थित निजी अस्पताल ले गए, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है। पुलिस ने मामला अभियोग दर्ज नहीं किया है क्योंकि यह स्पष्ट आत्महत्या का मामला प्रतीत हो रहा है। फिर भी पूरे मामले की जांच की जा रही है।परिजन सदमे में हैं। पड़ोसियों ने बताया कि लड़की पढ़ाई छोड़कर परिवार के साथ मजदूरी करती थी और मोबाइल पर दोस्तों से बात करना उसकी आदत बन गई थी।
