2
उत्तरकाशी : पांच दिन पहले वाहन संख्या-UK-14CA-1869 गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर भुक्की के आस-पास में भागीरथी नदी में दुर्घटनाग्रस्त होने की सूचना मिली। वाहन चालक अजीत सिंह वाहन समेत भागीरथी नदी में गिर गया, जिसका अब तक कुछ पता नहीं चल पाया है। वाहन और वाहन चालक की खोजबीन के लिए राजस्व टीम, थाना मनेरी, पुलिस, SDRF, NDRF, QRT टीम के ड्रोन कैमरा से सर्च अभियान चलाया। भुक्की से मनेरी झील तक मैगनेट चुंबक की सहायता से खोजने का प्रयास किया, लेकिन कुछ पता नहीं चल पाया। आज सुबह फिर से NDRF, SDRF, पुलिस, राजस्व, आपदा प्रबंधन Q.R.T टीम के द्वारा हाइड्रा के सहायता से खोजबीन/सर्च किया जा रहा है। आपातकालीन परिचालन केंद्र के द्वारा लगातार उक्त टीमों से संपर्क बनाए हुए हैं।