उत्तरकाशी: फर्जी दस्तावेज तैयार कर बेची थी जमीन, देहरादून से उठा लाई पुलिस

by janchetnajagran

उत्तरकशी: पुलिस ने फर्जी दस्तावेज तैयार कर जमीन बेचकर लोगों की धोखाधड़ी करने वाले को गिरफ्तार किया है। आरोपी फरार चल रहा था। साथ ही पीड़ित को भी जान से मारने की धमकी दे रहा था। आरोपी को देहरादून से गिरफ्तार किया गया है। जानकारी के अनुसार प्रमोद सिंह निवासी ग्राम कल्याणी शिकायत की थी कि गणेश प्रसाद निवासी ग्राम पैणी और आनन्द सिंह राणा निवासी अज्ञात ने उनको जमीन बेची।

जांच में उसके दस्तावेज फर्जी पाए गए। जमीन के बदले उनसे 11 लाख 22 हजार रुपये लिए गए। शिकायत में यह भी कहा गया था कि पैसे वापस मांगने पर गालीगलौच कर जान से मारने की धमकी दी जा रही है। तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ धारा 420/406/467/468/471/120(ठ)/504/506 के तहत मुकदमा दर्ज किया।

एसपी प्रदीप रावत के निर्देश पर मामले की जांच सब इंस्पेक्टर सतबीर सिंह ने की। आरोपी गिरफ्तारी के लिए एसओजी भी लगाई गई थी। आरोपी की लोकेशन देहरादून में मिली, जिस पर पुलिस टीम तत्काल देहरादून रवाना हुई और आरोपी को दबोच लिया। पुलिस उसके आपराधिक इतिहास की जानकारी जुटा रही है।

The post उत्तरकाशी: फर्जी दस्तावेज तैयार कर बेची थी जमीन, देहरादून से उठा लाई पुलिस appeared first on पहाड़ समाचार.

Related Posts