उत्तरकाशी : जनपद उत्तरकाशी की स्वास्थ्य विभाग हेल्थ वॉरियर की टीम हरिद्वार हेल्थ प्रीमियम लीग के सेमीफाइनल में पहुंच गई है। स्वास्थ्य विभाग उत्तरकाशी हेल्थ वॉरियर टीम द्वारा डी जी हेल्थ की टीम को 46 रनों से मात देकर सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली। हेल्थ वॉरियर टीम की ओर से डॉ योगेश उनियाल द्वारा धुंआधार 58 रनों की पारी खेली और उन्हें मैन ऑफ द मैच से नवाजा गया। इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग उत्तरकाशी के समस्त स्टाफ द्वारा टीम को आगे यही प्रदर्शन हेतु शुभकामनाएं दी गई।
बताते चलें कि हरिद्वार हेल्थ प्रीमियर लीग का शुभारंभ 14 सितंबर 2025 से हरिद्वार में किया गया। जिसमें प्रदेश की स्वास्थ्य विभाग की 10 टीमों द्वारा प्रतिभाग किया गया। श्री अरविंद बुटोला कप्तान हेल्थ वॉरियर्स उत्तरकाशी की अगुवाई में हेल्थ वॉरियर्स उत्तरकाशी ने इस प्रीमियर लीग में अपने तीन मैच जीत कर सेमीफाइनल में प्रवेश किया।

